दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारित टर्मिनल के निर्माण में होगी देरी, आईएलएस भी अगले साल ही संभव

बेशक दरभंगा एयरपोर्ट ने पैसा कमा कर देने में पटना को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन यहां यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण बेहद धीमा है. केंद्र सरकार की ओर से बार-बार तारीख बढ़ाने का काम किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2023 7:35 PM

दरभंगा. बेशक दरभंगा एयरपोर्ट ने पैसा कमा कर देने में पटना को पीछे छोड़ दिया है, लेकिन यहां यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए आधारभूत संरचनाओं का निर्माण बेहद धीमा है. केंद्र सरकार की ओर से बार-बार तारीख बढ़ाने का काम किया जा रहा है. मुख्य टर्मिनल पर काम कब शुरू होगा ये तो बाम की बात है, वर्तमान टर्मिनल के बगल में बननेवाले विस्तारित टर्मिनल का निर्माण कार्य भी अब इस साल तक पूरा होने की कोई उम्मीद नहीं है. इस कार्य को इसी साल जून तक पूरा कर लेना था, लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा कर दिसंबर कर दी गयी है.

दिसंबर तक बनकर तैयार होगा नया विस्तारित टर्मिनल 

दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक सत्येंद्र झा दावा करते हैं कि टर्मिनल का काम तेजी से चल रहा है. 2.4 एकड़ में बन रहे इस विस्तारित टर्मिनल पर कुल 36 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसके बनने के बाद दरभंगा एयरपोर्ट में यात्रियों की क्षमता दो गुनी हो जायेगी. वर्तमान टर्मिनल आने और नये टर्मिनल जानेवाले यात्रियों के लिए होगा. दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक सत्येंद्र झा ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नये साल में विस्तारित टर्मिनल का लाभ लोगों को मिलने लगेगा.

मार्च तक पूरा होगा आईएसएस लगाने का काम

दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक कहा कि आनेवाले दिनों में यहां कई और सुविधाएं बढ़नेवाली हैं. रात में और कुहासे के दौरान लैंडिंग में आनेवाली समस्या को लेकर भी काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि आईएसएस लगाने का काम शुरू हो चुका है. अगले साल मार्च तक उम्मीद की जा सकती है कि यह काम पूरा कर लिया जायेगा. इसके बाद यहां रात में भी सेवाएं बहाल की जा सकेंगी.

नये टर्मिनल बनने के बाद ही बढ़ेंगे विमान 

विमानों की संख्या में कमी के सवाल पर उन्होंने कहा कि कई कारणों से ऐसा हो रहा है. एयरपोर्ट के विस्तार का काम चल रहा है. नये टर्मिनल बनने के बाद यहां से 18 से 20 विमानों की आवाजाही होने की उम्मीद है. अभी यहां से महज एक दर्जन विमानों की आवाजाही हो रही है. दरभंगा एयरपोर्ट के निदेशक ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट से कार्गो सेवा की संभावनाएं हैं. इस साल भी यहां से कई उत्पाद भेजे गये हैं.

Next Article

Exit mobile version