दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया. बताया गया कि फ्लाइट संख्या एसजी 8496 को टेक ऑफ करने में विलंब हो गया था. इस समय तक रन-वे पर रोशनी कम गयी थी. इससे रन-वे पर जंगली जानवरों के पहुंचने की संभावना के मद्देनजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा को लेकर यह निर्णय लिया. जानकारी के अनुसार रन-वे को जंगली जानवरों से सुरक्षा को लेकर चेन लिंकिंग फेंसिंग का कार्य पूरा हो गया है. बावजूद कुछ जगह खाली होने के कारण जंगली जानवरों के आने की संभावना बनी रहती है.
इसको देखते हुये शुक्रवार की शाम 04.40 बजे दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को टेक- ऑफ करने की इजाजत नहीं दी गयी. बताया गया कि फ्लाइट को सुबह दरभंगा से रवाना किया जायेगा. इधर, फ्लाइट में टिकट बुक करा चुके लोगों को यात्रा रद्द कर दिये जाने के कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ा. आसपास के लोग तो अपने-अपने घर लौट गये, लेकिन दूर- दराज व अन्य जिलों से आये यात्री व परिजनों को होटलों में विश्राम लेना पड़ा.
Also Read: दरभंगा एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे और अधिक विमान, लैंडिंग आवर में की गयी दो घंटों की बढ़ोतरी
आपातकालीन स्थिति में जाने वाले पैसेंजरों ने पटना का रूख कर लिया. यात्रियों का कहना था कि दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़ना अनिश्चितताओं का खेल बन गया है. बुकिंग के बाद समय से यात्रा पूर्ण होने का संदेह हमेशा बना रहता है. उधर, एयरपोर्ट आथॉरिटी के अनुसार शुक्रवार को 13 विमानों से 1944 यात्रियों ने सफर किया. बता दें कि दरभंगा से दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु की दो- दो तथा कोलकाता व हैदराबाद की एक-एक उड़ान सेवा है.