पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2022 के आधार पर एडमिशन तिथि जारी कर दी है. डीएलएड की 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए ऑनलाइन फॉर्म 21 से 28 अक्तूबर तक समिति की वेबसाइट deled.biharboardonline. com पर भर सकते हैं. इसके लिए स्टूडेंट्स को अपना लॉगिन आइडी के रूप में रौल नंबर और पासवर्ड के रूप में जन्मतिथि अंकित करनी होगी.
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद समिति द्वारा फर्स्ट मेरिट लिस्ट नौ नवंबर को जारी की जायेगी, जिसके आधार पर 10 से 16 तक स्टूडेंट्स आवंटित संस्थानों में एडमिशन लेंगे. स्टूडेंट्स 10 से 16 नवंबर तक स्लाइड-अप की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं, समिति ने कहा है कि फर्स्टलिस्ट के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद प्रशिक्षण संस्थान द्वारा पोर्टल पर 17 नवंबर तक रिक्त सीटों की जानकारी देंगे. फर्स्टलिस्ट में शामिल नहीं होने वाले स्टूडेंट्स को नया विकल्प भरने और पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने का मौका दिया जायेगा. स्टूडेंट्स 17 से 18 नवंबर तक नया विकल्प भर सकते हैं. 23 नवंबर को सेकेंड एडमिशन लिस्ट जारी की जायेगी.
समिति ने कहा है कि सेकेंड लिस्ट के आधार पर 24 से 25 नवंबर तक एडमिशन होगा. इसके बाद भी सीटें रिक्त रहती हैं, तो थर्ड एडमिशन लिस्ट 28 नवंबर को जारी की जायेगी. थर्ड लिस्ट के आधार पर एडमिशन 29 से 30 नवंबर तक होगा. गौरतलब है कि समिति ने 18 अक्तूबर को डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया था. इसमें नेहा वर्मा ने 375 अंक प्राप्त कर टॉप किया है. इसमें छात्र स्टूडेंट्स का का एडमिशन 307 कॉलेजों की 30,700 सीटों पर लिया जायेगा.