Loading election data...

D.El.Ed Exam 2023: डीएलएड प्रवेश परीक्षा का सामने आया डेट, जूता-मोजा पहनकर जाने पर लगी रोक …

D.El.Ed Exam 2023 डीएलएड परीक्षा केंद्र पर पहली बार जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा. जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2023 5:59 AM

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड ) ने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (डीएलएड) पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा 2023 की तिथि जारी कर दी है. 307 डीएलएड कॉलेजों की 30,700 सीटों पर एडमिशन के लिए परीक्षा पांच से 15 जून तक होगी. यह परीक्षा विभिन्न जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में होगी.

कंप्यूटर आधारित होगी परीक्षा

परीक्षा का एडमिट कार्ड 27 मई को जारी कर दिया जायेगा, जिसे अभ्यर्थी यूजर आइडी व पासवर्ड का उपयोग कर वेबसाइट http://secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी. अभ्यर्थियों को यूजर आइडी और पासवर्ड परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले आवंटित किये जायेंगे. इसी पासवर्ड से कंप्यूटर ऑन होगा और परीक्षा दे सकेंगे.

जूता-मोजा पहनकर आने पर लगा रोक

डीएलएड परीक्षा केंद्र पर पहली बार जूता-मोजा पहन कर आना वर्जित रहेगा. जूता-मोजा की जगह चप्पल पहन कर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे. परीक्षा कक्ष में सभी अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी. इसके अंतर्गत सभी अभ्यर्थियों को बायें हाथ के अंगूठे का निशान दर्ज करना होगा. सभी अभ्यर्थियों का वेब फोटो भी लिया जायेगा. सफल अभ्यर्थियों का एडमिशन के वक्त परीक्षा कक्ष में ली गयी बायोमेट्रिक उपस्थिति से मिलान कराया जायेगा.

मेंहदी, नेल पॉलिश लगाकर आना प्रतिबंधित

अभ्यर्थियों को अपनी अंगुलियों पर मेंहदी, स्याही, रंग, नेल पॉलिश आदि लगा कर परीक्षा देने आना पूर्ण प्रतिबंधित है, ताकि बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराने में कोई कठिनाई न हो. अभ्यर्थियों को अपने साथ फेस मास्क, व्यक्तिगत हैंड सैनिटाइजर, बॉल प्वाइंट पेन और परीक्षा संबंधित दस्तावेज लेकर आना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन डेस्क पर अभ्यर्थी के हाथों को सैनिटाइजर किया जायेगा. अभ्यर्थियों और परीक्षा की सभी गतिविधियाें को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड किया जायेगा.

आधे घंटे पहले सेंटर के अंदर नहीं मिलेग प्रवेश

परीक्षा में परीक्षार्थियों को आधे घंटा पहले सेंटर के अंदर प्रवेश कर लेना होगा. इसके बाद प्रवेश नहीं मिलेगा. पहली पाली की परीक्षा 10 बजे से 12:30 बजे तक होगा, जिसके प्रवेश 8:30 बजे से शुरू हो जायेगा और 9:30 बजे सेंटर का मुख्य गेट बंद कर दिया जायेगा. वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी, जिसके लिए प्रवेश दोपहर 1:30 बजे से 2:30 बजे तक मिलेगा.

आवेदन पत्र में लाना होगा फोटो चिपकाकर

आवेदन के साथ अपलोड किये गये फोटो की पासपोर्ट आकार के रंगीन फोटो को मूल प्रवेशपत्र के निर्धारित स्थान पर चिपकाकर साथ में लाना होगा. इसे परीक्षा कक्ष में वीक्षक को जमा करना होगा. मूल प्रवेशपत्र की छायाप्रति अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे. प्रवेशपत्र पर बिना फोटो चिपकाये और बिना वैध फोटो पहचानपत्र के अभ्यर्थी को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी. कोई भी रफ पेपर और अन्य सामग्री लाना वर्जित होगा. बोर्ड ने कहा है कि किसी प्रकार की कठिनाई हो, तो संबंधित अभ्यर्थी फोन नंबर 6352601288, 6352602387 पर समाधन प्राप्त कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version