DELED Result 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB), पटना ने बिहार डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर अपने रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. परीक्षा का आयोजन पूरे राज्य में निर्धारित केंद्रों पर 1 अप्रैल से 28 अप्रैल 2024 के बीच किया गया था.
वहीं अपरिहार्य कारणों की वजह से 30 और 31 मार्च की परीक्षाएं पुनर्निर्धारित की गईं थी. परीक्षा का आयोजन पटना, भोजपुर, छपरा, सीवान, भागलपुर, दरभंगा, गया, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में स्थित 53 केंद्रों पर किया गया था. इस डीएलएड प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 6,81,982 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे. जो अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
रिजल्ट कैसे करें चेक ?
- सबसे पहले अभ्यर्थी को बीएसईबी के आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाना होगा.
- फिर होम पेज पर दिए गए डी.ई.एल.एड. संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
- स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब स्कोरकार्ड चेक कर प्रिंट निकाल लें.
कब शुरू होगी काउंसलिंग ?
बता दें कि, जारी अधिसूचना के अनुसार कुल 30750 सीटों पर एडमिशन होना सुनिश्चित हुआ है. बिहार में डीएलएड के कुल 300 से अधिक काॅलेज रजिस्टर्ड हैं. बीएसईबी जल्द ही काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर, परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को उनकी रैंक और वरीयता के आधार पर विभिन्न डीएलएड कॉलेजों में सीटें आवंटित करेगी.
काउंसलिंग के बाद डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा फिर एडमिशन दिया जाएगा. काउंसलिंग प्रक्रिया में जिन अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित होगी, उन्हें निर्धारित समय के अंदर अपने काॅलेज में फीस जमा करनी होगी. रिजल्ट और नामांकन प्रक्रिया से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
बिहार डीएलएड 2024 के लिए 25 मार्च तक लेट फीस के साथ आवेदन स्वीकार किए गए थे. आवेदन बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in के जरिए मांगे गए थे.