Loading election data...

DElEd Special Exam: बिहार बोर्ड डीएलएड विशेष परीक्षा 6 अप्रैल से, इस दिन जारी होगा एडमिट कार्ड, देखें एग्जाम शेड्यूल

DElEd Special Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 (DElEd Special Exam 2020) का परीक्षा कार्यक्रम (Exam Schedule) जारी कर दिया है. डीएलएड विशेष परीक्षा का एडमिट कार्ड ( DElEd Special Exam Admit Card) 24 मार्च से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | March 18, 2021 12:05 PM

DElEd Special Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) यानी बिहार बोर्ड (Bihar Board) ने डीएलएड विशेष परीक्षा 2020 (DElEd Special Exam 2020) का परीक्षा कार्यक्रम (Exam Schedule) जारी कर दिया है. समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीएलएड विशेष परीक्षा का आयोजन छह से 10 अप्रैल तक दो पालियों में पटना जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया जायेगा.

प्रथम पाली की परीक्षा 10 बजे से एक बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो से शाम पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. परीक्षा का एडमिट कार्ड (DElEd Special Exam Admit Card) 24 मार्च से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड संबंधित कॉलेज के प्राचार्य डाउनलोड करेंगे.

डीएलएड विशेष परीक्षा एडमिट कार्ड पर स्थान के प्राचार्य हस्ताक्षर एवं मुहर जरूरी है. समिति ने कहा है कि प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं तथा निजी प्रशिक्षण महाविद्यालयों के सत्र 2017-19 की आयोजित परीक्षा में अनुपस्थिति व अनुत्तीर्ण परीक्षार्थियों के लिए इस विशेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

DElEd Special Exam Schedule: डीएलएड विशेष परीक्षा

परीक्षा तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली

06 अप्रैल शिक्षा के परिप्रेक्ष्य-2 बाल विकास व मनोविज्ञान-2

07 अप्रैल विद्यालय की समझ व कक्षा का प्रबंधन-2 शिक्षा का साहित्य

08 अप्रैल संप्रेषण के तरीके अंग्रेजी का शिक्षण शास्त्र-2

09 अप्रैल गणित का शिक्षण शास्त्र-2 विज्ञान, सामाजिक अध्ययन का शिक्षण शास्त्र

10 अप्रैल भाषा का शिक्षण शास्त्र (कोई एक) हिंदी-2, संस्कृत, मैथिली, बांग्ला, उर्दू

Also Read: BSEB 12th Result 2021: होली से पहले जारी हो जायेगा बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट! जानिए- कहां मिलेगी सूचना

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version