BPSC अभ्यर्थियों की मांग को लेकर राज्यपाल से मिला विधायकों का प्रतिनिधिमंडल, अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
BPSC अभ्यर्थियों की री-एग्जाम की मांग को लेकर कांग्रेस और माले के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात की है.
BPSC: बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर कांग्रेस और माले के विधायकों ने मंगलवार को राजधानी पटना में धरना प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान उनकी पुलिस के साथ बहस हो गई. जिसके बाद विधायक सड़क पर ही बैठ कर धरना प्रदर्शन करने लगे. विधायकों के इस तरह से प्रदर्शन के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर धरना खत्म कराया. जिसके बाद विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, मुलाकात के दौरान उन्होंने अभ्यर्थियों के मांग पर बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द करने के मांग के साथ ही अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
विधायकों को पुलिस वैन में राजभवन ले गई पुलिस
बीपीएससी के मुद्दे पर राजभवन का घेराव करने पहुंचे विधायकों के राजभवन के पास पहुंचने पर पुलिस ने विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को पुलिस वैन में बैठाकर राजभवन ले गई. राज्यपाल से मुलाकात के दौरान विधायकों ने अभ्यर्थियों की मांग से जुड़ा एक ज्ञापन उन्हें सौंपा. इसके साथ ही उन्होंने दोषी अफसरों पर कार्रवाई करने की भी मांग की.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां कल्कि करें
आयोग को लेना है फैसला
बता दें कि 13 दिसंबर को आयोजित संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी. बीपीएससी ने बापू परीक्षा परिसर में परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. दूसरी तरफ छात्र पूरी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हुए हैं. बहरहाल, अब देखना होगा कि छात्रों की मांगों को लेकर सरकार या आयोग क्या निर्णय लेती है.