19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: दिल्ली के नरेला में चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बिहार के सोनू ठाकुर की भी मौत

Delhi Fire Accident: दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में चप्पल-जूते बनाने वाली कंपनी में आग लग गयी जिसमें बिहार के बांका निवासी युवक सोनू ठाकुर की मौत हो गयी. सोनू के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया व आर्थिक सहायता परिवार को देने का एलान किया.

Delhi Fire Accident: फुट वियर फैक्ट्री में हुई अग्निकांड में बांका जिला निवासी सोनू ठाकुर की भी मौत हो गयी है. इस हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मृतक सोनू ठाकुर के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने की घोषणा भी की गयी है.

पार्थिव शरीर को बिहार लाने की तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नई दिल्ली के आयुक्त को निर्देश दिया है कि दिल्ली सरकार से आवश्यक समन्वय स्थापित कर मृतक के पार्थिव शरीर को बिहार लाने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें. सोनू ठाकुर शंभुगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है. सोनू के पिता की मौत पहले ही हो चुकी थी. स्व. बालेश्वर ठाकुर का पुत्र सोनू अपने घर का इकलौता चिराग था. उसकी बहन की शादी पूर्व में हो चुकी है.

पिता की मौत के बाद गया था दिल्ली

मृतक सोनू की मां फूलो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. अब उसका सहारा इस दुनियां में कोई नहीं बचा. पति के बाद अब इकलौता बेटा भी इस दुनिया को छोड़कर चला गया. ग्रामीण बताते हैं कि सोनू के पिता गांव में ही सैलून चलाते थे. लेकिन उनके निधन के बाद सोनू रोजी-रोटी के लिए दिल्ली चला गया था. जहां वह एक चप्पल फैक्ट्री में काम करने लगा था.

Also Read: बिहार पुलिस में 16 नवंबर को बहाल होंगे 10459 नये पुलिसकर्मी, सीएम नीतीश कुमार देंगे नियुक्ति पत्र


फुट वियर फैक्ट्री

विदित हो कि नई दिल्ली के नरेला स्थित एक फुट वियर फैक्ट्री में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी. जिसमें दो लोगों की झुलस कर मौत हो गयी. साथ ही कई लोगों के गंभीर रूप से झुलसने की भी खबर है.


दूसरे फ्लोर से लगा दी छलांग

बताया जाता है कि सोनू दूसरे फ्लोर पर काम कर रहा था. जब आग ने विकराल रुप धारण कर लिया तो सोनू ने नीचे छलांग लगा दी. सिर में गंभीर चोट लगने के बाद सोनू की मौत हो गयी. जूता-चप्पल बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में में आग लगने की घटना हुई. मृतकों की संख्या बढ़ने की भी आशंका जतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें