बिहार में साइबर क्राइम के खिलाफ दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, नवादा में एक करोड़ कैश के साथ दो शातिर गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को नवादा आयी. यहां बिहार पुलिस के सहयोग से हुई छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2023 6:24 PM

नवादा. दिल्ली पुलिस की टीम ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दिल्ली साइबर क्राइम ब्रांच की टीम रविवार को नवादा आयी. यहां बिहार पुलिस के सहयोग से हुई छापेमारी कर दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से पुलिस टीम ने एक करोड़ एक लाख रुपए कैश, 16 मोबाइल के साथ 25 एटीएम कार्ड को बरामद किया है. दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले जुगल किशोर जैन ने साइबर क्राइम ब्रांच में एक दिसंबर 2022 को एक फ्रॉड मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

पूरा मामला बिहार के नवादा से जुड़ा हुआ है

दिल्ली क्राइम ब्रांच के एसआई माधव कुमार ने बताया कि बिजनेस के नाम पर 58 लाख रुपये का धोखाधड़ी की गई है, जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को अनुसंधान में यह जानकारी मिली कि पूरा मामला बिहार के नवादा से जुड़ा हुआ है. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर नवादा पुलिस के कप्तान से बातचीत कर साइबर क्राइम ब्रांच की टीम नवादा पहुंची. नवादा पुलिस की मदद से दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार युवक की पहचान कतरी सराय गांव के रहने वाले चंदन कुमार और रजौली के तिलैया के गोपाल कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद दोनों की तलाशी ली गई तो घर से एक करोड़ एक लाख रुपये की बरामदगी हुई है.

कई कागजात भी बरामद

गिरफ्तार युवक ने बताया कि पेट्रोल पंप, ईट भट्टा, मोबाइल टावर आदि के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फ्रॉड करने का काम किया जाता था. वहीं, थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया है कि सूचना के आधार पर एक घर में छापामारी किया गया. उस दौरान दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से कई कागजात भी बरामद किया गया है, जिसकी अभी जांच की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version