19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के लखीसराय में दिल्ली पुलिस की छापेमारी, नोट डबल करने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड धराया

बिहार के लखीसराय में दिल्ली पुलिस ने छापेमारी की है. जिला पुलिस के साथ मिलकर की गयी इस छापेमारी में नाेट डबल करने का झांसा देकर लाेगों को ठगने वाले गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ाया है. पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ में लगी है.

Bihar Crime News: बिहार में नोट डबल करने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने लखीसराय में मंगलवार की रात छापेमारी की और अंतरराज्यीय नोट डबलर गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया. लखीसराय एएसपी रौशन कुमार की मौजूदगी में जिले के कबैया क्षेत्र में ये छापेमारी की गयी. गिरफ्तार आरोपित के घर से कई संदिग्ध कागजात भी बरामद किए गए हैं. दिल्ली में ठगी के एक मामले में छापेमारी करने दिल्ली पुलिस बिहार के लखीसराय पहुंची और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

कबैया में दिल्ली पुलिस की रेड

मंगलवार की रात को अचानक कबैया इलाके में पुलिस की बड़ी टीम ने धावा बोल दिया. अंतरराज्यीय नोट डबलर गिरोह की तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम लखीसराय पहुंची है. लखीसराय पुलिस की मदद से इस छापेमारी को अंजाम दिया गया. खुद जिले के एएसपी रौशन कुमार भी इस छापेमारी में मौजूद रहे. अंतरराज्यीय नोट डबलर गिरोह के सतीश राम के घर पर टीम ने धावा बोला और छापेमारी शुरू कर दी. घर में मौजूद सतीश राम को गिरफ्तार किया गया. वहीं छापेमारी के दौरान पुलिस को सतीश राम के घर से पासबुक, ब्लैंक चेक, कई महत्वपूर्ण कागजात भी मिले जिसे जब्त कर लिया गया.

Also Read: बिहार: सीतामढ़ी में कॉलेज के अंदर प्रोफेसर का मर्डर, बांका में प्रेमी की हत्या करके लड़की को लेकर भागे बदमाश
दिल्ली के कारोबारी को चूना लगाने वाला गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, दिल्ली में ठगी का एक मामला दर्ज है. आउटर नोर्थ डिस्ट्रिक्ट के शाहबाद डेयरी थाने में सतीश राम और एक अन्य के खिलाफ 22 लाख के ठगी का मामला दर्ज किया गया था.दिल्ली पुलिस के सबइंस्पेक्टर दामोदर ने बताया था कि गिरफ्तार संतीश राम अंतराज्यीय नोट डबलर है और वो गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को चूना लगाता है. उन्होंने बताया कि दिल्ली के एक व्यवसाई को रूपये तीन गुणा करने के नाम पर इसने लखीसराय बुलाया और उससे 22 लाख रूपए की ठगी कर ली.जिसके बाद शाहबाद डेयरी थाने में दो व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.

नाम बदलकर करता था जालसाजी का धंधा

गिरफ्तार सतीश राम नाम बदलकर नोट डबलिंग का काम कर रहा था.लेकिन जब पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया तो नोट डबलर के लखीसराय जिले के निवासी होने की बात सामने आयी. पुलिस को पता चला कि नोट डबलर गिरोह का यह मास्टरमाइंड जिले के कबैया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार मास्टरमाइंड सतीश राम से पूछताछ कर अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी है. पुलिस की मानें तो कबैया थाना क्षेत्र इलाके में बड़े लेवल पर नोट डबलर गिरोह के सदस्य मौजूद हैं जो बड़े व्यवसाई को रूपए तीन गुणा करने का लालच देकर उसे अपने जाल में फंसाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें