12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RJD सुप्रीमो लालू यादव को कोर्ट से बड़ी राहत, सिंगापुर जाकर किडनी संबंधित बीमारियों का करा सकेंगे इलाज

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव को 10 से 25 अक्टूबर तक के लिए इजाजत दी है. लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे. वहीं, लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले मामले में जमानत पर बाहर हैं.

पटना. बिहार से एक बड़ी खबर आ रही है. राजद सुप्रिमो लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाएंगे. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 से 25 अक्टूबर तक के लिए इजाजत दी है. बता दें कि लालू यादव डाइबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, यूरिक एसिड का बढ़ना और किडनी संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं.

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली राहत

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने राजद प्रमुख लालू यादव को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दे दी है. लालू यादव ने अदालत से 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी थी. वहीं, लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले मामले में जमानत पर बाहर हैं. बता दें कि इससे पहले रांची की सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने लालू यादव का पासपोर्ट रिलीज किया था. लालू यादव ने सिंगापुर जाने के लिए कोर्ट में पासपोर्ट जारी करने की अर्जी लगाई थी. इसके बाद अदालत ने उन्हें इलाज के लिए विदेश जाने हेतु दो महीने के लिए पासपोर्ट जारी करने का आदेश दिया और कहा कि वे लौटकर फिर से कोर्ट में अपना पासपोर्ट जमा कराएं.

लालू यादव कई बीमारियों से हैं ग्रसित

बता दें कि राजद सुप्रिमो लालू यादव पिछले कुछ वर्षों से स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं. लालू यादव किडनी संबंधित बीमारियों से ग्रसित हैं. इसके साथ ही उन्हें अन्य प्रकार की कई बीमारियां भी है. वहीं, सिंगापुर में उनकी बेटी रोहिणी आचार्या भी रहती हैं. रोहिणी आचार्या सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं.

राजद में पार्टी के सुप्रीमो का चुनाव होने जा रहा है

वहीं, राजद में पार्टी के सुप्रीमो का चुनाव होने जा रहा है. राजद के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव बुधवार को नामांकन करने वाले हैं. यह तय हो चुका है कि लालू यादव(Lalu Yadav) ही फिर एकबार राजद के सुप्रीमो (Rjd National President) बनेंगे. ये 12वीं बार ऐसा होगा जब लालू यादव पार्टी की कमान थामेंगे. पार्टी के गठन से लेकर अब तक केवल लालू यादव ही राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहे हैं और अब आगे भी पार्टी उनकी ही अध्यक्षता में आगे बढ़ेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें