दिल्ली से दरभंगा का फ्लाइट किराया दुबई से भी महंगा, मंत्री संजय झा ने चार्ट शेयर कर ‘उड़ान’ पर कसा तंज

Delhi to Darbhanga Flight: मंत्री संजय झा ने दिल्ली से दरभंगा जाने का फ्लाइट किराया को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा है. फ्लाइट किराया दीपावली में 21 हजार से ज्यादा होने पर योजना की मंशा पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2022 4:46 PM

पटना. दिवाली और छठ पर्व मनाने के लिए मेट्रो शहरों से बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. उस वक्त सभी ट्रेनों में सीटें फुल हो गयी है. वहीं, फ्लाइट किराया भी बढ़कर आसमान छू रहा है. बिहार आने के लिए जहां टिकटें नहीं मिल रहीं, वहीं किराया भी इतना बढ़ गया है कि आम लोगों के लिए यात्रा करना मुश्किल है. इसी को देखते हुए बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने हवाई जहाज किराये को लेकर केंद्र सरकार की उड़ान योजना पर तंज कसा है. उन्होंने दिल्ली से दरभंगा के बीच डायरेक्ट फ्लाइट का किराया दिवाली में 21 हजार से ज्यादा होने पर योजना की मंशा पर गंभीर सवाल उठाये हैं.

दिल्ली से दरभंगा का फ्लाइट किराया दुबई से महंगा

मंत्री संजय कुमार ने ट्वीटर पर एक चार्ट पोस्ट किया है. उन्होंने ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यह कैसी उड़ान स्कीम है. दिवाली से पहले दिल्ली से दरभंगा की नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट 21, 420 रुपये है. जबकि, दिल्ली से दुबई की नॉन स्टॉप फ्लाइट का टिकट सिर्फ 11,690 रुपये है. मंत्री संजय झा के अनुसार, त्योहार के सीजन में दिल्ली से दुबई जाना आसान है. लेकिन, बिहार के दरभंगा जाना महंगा है. उन्होंने एयर टिकट की कीमत में भारी उछाल के लिए विमान कंपनियों को नहीं, बल्कि केंद्र सरकार के नागर विमानन मंत्रालय को ही जिम्मेदार बताया है.

मंत्री ने शेयर किए फेयर चार्ट

बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने दिल्ली से दरभंगा और दिल्ली से दुबई के एयर फेयर का स्क्रीन शॉर्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 22 अक्टूबर, 2022 के दोनों के किराये में लगभग दोगुने का अंतर है. इसी के जरिये संजय झा ने पूछा है कि सरकार की उड़ान योजना की ये कैसी उड़ान है? बतादें कि पीएम मोदी ने 25 अप्रैल, 2017 को उड़ान योजना के तहत पहले विमान रुट की शुरुआत की थी. इस योजना का पूरा नाम है- उड़े देश का आम आदमी है. देश के 29 राज्यों के 425 नये रुट्स पर विमान सेवा देने की योजना है. बिहार का दरभंगा और हाल में खुला देवघर एयरपोर्ट भी इसी योजना के तहत बनने वाले एयरपोर्ट हैं.

Next Article

Exit mobile version