Diwali 2022: एयर टिकटों के दामों में चार गुना तक हुई वृद्धि, दिल्ली से पटना का किराया हुआ 20 हजार

Diwali 2022 पटना और दिल्ली के फ्लाइट की बात करें तो पहले आम तौर पर पांच से छह हजार रुपया ही किराया लगा करता था.लेकिन, अभी यह किराया करीब 20 हजार रुपया के करीब पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2022 6:42 PM

दिवाली को लेकर दिल्ली से पटना का किराया (Diwali air fare hike) चार गुणा तक बढ़ गया है. दिल्ली में रहने वाले बिहार के बड़ी संख्या में लोग रहते हैं. दीवाली और छठ को लेकर इनकी उमड़ी भीड़ के कारण 21, 22 और 23 अक्टूबर को फ्लाइट टिकट के दामों में चार गुना तक की वृद्धि हुई है. जबकि दिल्ली से दूसे अन्य शहरों में जाने वाले विमान किराया में करीब तीन गुना वृद्धि हुई है.यानी दिवाली के मौके पर इकोनॉमी क्लास का टिकट बिजनेस क्लास से भी अधिक महंगा हो गया है.

Diwali 2022: एयर टिकटों के दामों में चार गुना तक हुई वृद्धि, दिल्ली से पटना का किराया हुआ 20 हजार 3

दिवाली और छठ का सीजन चल रहा है.दिल्ली समेत पूरे देश में बिहार के लोग काम को लेकर वहां पर रहते हैं. दिवाली और छठ में ये लोग बिहार आते हैं.त्यौहार के सीजन में इनके एक साथ बिहार लौटने के कारण ट्रेन की सीटें तो काफी पहले ही फुल हो गई है.जो लोग फ्लाइट से बिहार आने का मन बनाया था फ्लाइट का किराया उनके बजट से भी दूर हो गया है. पटना और दिल्ली के फ्लाइट की बात करें तो पहले आम तौर पर पांच से छह हजार रुपया ही किराया लगा करता था.लेकिन, अभी यह किराया करीब 20 हजार रुपया के करीब पहुंच गया है.

सामान्य दिनों में दिल्ली से पटना का किराया
Diwali 2022: एयर टिकटों के दामों में चार गुना तक हुई वृद्धि, दिल्ली से पटना का किराया हुआ 20 हजार 4

हम अगर बेंगलुरु से दिल्ली के फ्लाइट टिकट की बात करें तो सामान्य दिनों में यह करीब 5200 रुपए के आसपास होती है. लेकिन, यह किराया 22 और 23 अक्टूबर को 13 हजार से 15 हजार के बीच हो गया है. इसी प्रकार मुंबई से दिल्ली के बीच फ्लाइट टिकट 5500 से 7000 रुपए के बीच होता है. लेकिन 21, 22 और 23 अक्टूबर को यह 15 हजार के पार हो गया है. अर्थात् करीब 3 गुना की वृद्धि हुई है. बेंगलुरु से गोरखपुर की टिकट का दाम 11 हजार से बढ़कर दिवाली के सीजन में 33 हजार के पार पहुंच चुका है.

Next Article

Exit mobile version