दीपावली और छठ पर दिल्ली से पटना का विमान किराया हुआ तीन गुना, इन शहरों के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
दिल्ली और मुंबई के लिए यह 22 अक्तूबर को सर्वाधिक है, जबकि हैदराबाद के लिए 21 अक्तूबर को इसका सबसे अधिकतम कीमत दिखाई पड़ता है. छठ पर दिल्ली से पटना आने का सर्वाधिक विमान किराया 10260 रुपये जो शुरुआती विमान किराया से तीन गुना और ढाई गुना है.
पटना. दीपावली पर दिल्ली और हैदराबाद से पटना आने का विमान किराया 16 हजार और मुंबई से 20 हजार तक पहुंच गया है. यह इस रूट के शुरुआती विमान किराया से लगभग पांच गुना अधिक है. दिल्ली और मुंबई के लिए यह 22 अक्तूबर को सर्वाधिक है, जबकि हैदराबाद के लिए 21 अक्तूबर को इसका सबसे अधिकतम कीमत दिखाई पड़ता है. छठ पर दिल्ली से पटना आने का सर्वाधिक विमान किराया 10260 रुपये और मुंबई से पटना आने का सर्वाधिक किराया 11933 रुपये तक पहुंच गया है जो शुरुआती विमान किराया से तीन गुना और ढाई गुना है.
दानापुर से तिरूनेलवेली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल
पूजा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए दानापुर एवं तिरूनेलवेली तथा तांबरम के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा. यह पूजा स्पेशल ट्रेन पहले सूचित 30 जोड़ी पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त है.
-
तिरूनलवेली-दानापुर : 18 व 25 अक्तूबर को तिरूनेलवेली से 03:00 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को 14:30 बजे दानापुर पहुंचेगी.
-
दानापुर- तिरूनलवेली : 21 को दानापुर से 18:50 बजे प्रस्थान कर सोमवार को 04:20 बजे तिरूनेलवेली पहुंचेगी.इस ट्रेन का पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा, जसीडीह, आसनसोल सहित अन्य स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है.
-
06187 दानापुर-तांबरम पूजा स्पेशल : यह पूजा स्पेशल दिनांक 28 अक्तूबर (शुक्रवार) को दानापुर से 18.50 बजे प्रस्थान कर रविवार को 14.45 बजे तांबरम पहुंचेगी.
समय-सारिणी में सुधार के लिए डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
जेडआरयूसीसी सदस्य-सहमहासचिव शोएब कुरैशी ने एक अक्टूबर से लागू समय-सारिणी में सुधार के लिये दानापुर के डीआरएम प्रभात कुमार के साथ पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, रेल मंत्री, अश्विनी वैष्णव, चेयरमैन रेलवे बोर्ड एवं दानापुर वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वती चंद्र को ज्ञापन सौंपा. इसमें मांग की गयी है कि 03285 अप पटना-आरा मेमू ट्रेन का पहले पटना जंक्शन से खुलने का समय 21.55 था अब एक अक्टूबर से 23.05 बजे कर दिया गया है.
दानापुर-जयनगर इंटरसिटी के समय मे परिवर्तन करने की भी मांग
1 घंटा 10 मिनट अधिक होने के कारण यात्री को परेशानी हो रही है. इस ट्रेन को पहले की तरह 21.55 खोलने की मांग की गयी है वहीं 13209 अप पटना- डीडीयू मेमू ट्रेन पहले पटना जंक्शन से 7.40 में खुलती थी, लेकिन इस ट्रेन का परिचालन एक घंटा विलंब से यानी 8.40 में करने से यात्रियों को काफी परेशानी बढ़ गयी है. 03266 डाउन पटना-जसीडीह और 13226 डाउन दानापुर-जयनगर इंटरसिटी के समय मे परिवर्तन करने की भी मांग की गयी है.