दिल्ली और हिमाचल की भारी बारिश से बिहार में पड़ा प्रभाव, जानें कैसे आपकी जेब पर पड़ेगा असर
Bihar News: बिहार में हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में हुई बारिश का असर पर पड़ रहा है. दिल्ली और हिमाचल में हुई मुसलाधार बारिश का असर बिहार की मंडी पर पड़ने लगा है. सेब और शिमला मिर्च की आवक पर प्रभाव पड़ा है.
Bihar News: हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में हुई बारिश का असर बिहार की सब्जी मंडी पर पड़ रहा है. इसके साथ ही फलों की मंडी पर भी प्रभाव पड़ रहा है. कुछ दिनों से हिमाचल का सेब पटना की मंडी में नहीं पहुंच रहा है. इसके अलावा दिल्ली की आजादपुर मंडी से आने वाली शिमला मिर्च, बंद गोभी और बीन्स की आपूर्ति प्रभावित हुई है. बताया जाता है कि दिल्ली और हिमाचल में हुई मुसलाधार बारिश का असर बिहार की मंडी पर पड़ने लगा है. अब, इसका असर लोगों की जेब पर पड़ सकता है.
मटर की आवक पर असर पड़ने की आशंका
बाहर से आने वाली सब्जियों की कीमत में इजाफा हो सकता है. सब्जी और फलों की कीमत में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है. बारिश की वजह से सेब से लदी गाड़िया हिमाचल से निकल ही नहीं रही है. इस कारण यह बिहार नहीं पहुंच रही है. मालूम हो कि आम का सीजन खत्म होने के साथ सेब की बाजारों में डिमांड बढ़ जाती है. लेकिन, मंडी में सेब आने में ही परेशानी हो रही है. बताया जाता है कि बारिश के कारण मटर की आवक पर भी प्रभाव पड़ेगा.
नेपाल के टमाटर ने दी राहत
जानकारी के अनुसार बारिश के पहले पटना में शिमला मिर्च की सात से आठ गाड़िया पहुंचती थी. लेकिन, इसमें भारी कमी आई है. फिलहाल, मात्र दो से तीन गाड़िया ही बिहार पहुंच रही है. वर्षा का दूसरे सब्जियों की आपूर्ती पर भी असर पड़ रहा है. दिल्ली की जगह कर्नाटक से बींस मंगाया जा रहा है. बंगगोभी की सब्जी की आपूर्ती पर भी भारी प्रभाव पड़ा है. वहीं, कुछ दिन पहले टमाटर की कीमत में भी इजाफा हुआ था. लेकिन, नेपाल से आने वाली टमाटर ने लोगों को कुछ राहत जरूर दी है.
Published By: Sakshi Shiva
Also Read: पटना में बदमाशों ने छात्रा से की ठगी, जानें कैसे एटीएम कार्ड फंसा कर उड़ाए रुपए