बिहार में 25 वर्ष बाद आयुर्वेदिक कॉलेज के अस्पताल में कराया गया प्रसव
प्रियंका भारती नाम की महिला 3.25 किलो के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है.
पटना. राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल पटना में प्रसव की सुविधा उपलब्ध हो गयी है. यहां करीब 25 वर्ष के बाद दो दिसंबर की शाम प्रसव कराया गया है.
प्रियंका भारती नाम की महिला 3.25 किलो के स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. प्रसव कार्य अस्पताल की प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ प्रभा कुमारी द्वारा संपन्न कराया गया.
इसमें विभाग के सभी डॉक्टरों का भी सहयोग रहा. प्रसव के बाद नवजात बच्चे की चिकित्सीय जांच बाल रोग विभाग के प्रो. डा अरविंद चौरसिया और डॉ प्रज्ञा पुष्पांजली ने की.
कॉलेज के प्राचार्य डॉ दिनेश्वर प्रसाद ने बताया कि महिला पिछले पांच माह से डॉ प्रभा कुमारी के इलाज में थी. पिछले कई वर्षों से संस्थान में प्रसव नहीं कराया गया था इसलिए महिला और उसके परिजन शुरू में आशंकित थे लेकिन बाद में उन्हें समझाने पर वे प्रसव कार्य के लिए तैयार हो गयी.
उन्होंने कहा कि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल में प्रसव पूर्व और प्रसव के बाद नियमित टीकाकरण, इलाज और परामर्श की पूरी सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है.
Posted by Ashish Jha