12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के बाजार में छाया मद्रासी आम, गुलाबखास व बंबई आम की भी बढ़ी मांग, जानें कीमत

भागलपुर शहर के मुख्य बाजार में मद्रासी आम छाया हुआ है, बाजार में बंगाल का बंबई आम उतरने से आम की मांग बढ़ गयी है. बाजार में आम का कारोबार काफी अच्छा चल रहा है.

भागलपुर. शहर के मुख्य बाजार में मद्रासी आम छाया हुआ है. दो दिन के अंदर बाजार में बंगाल का बंबई आम उतरने पर आम की मांग बढ़ गयी है. लोगों को ये आम खूब भा रहा है. अभी के मौसम में आम लोगों का खास पसंद बन गया है. दूसरे प्रांतों से आवक होने से आम अभी खास बना हुआ है. बावजूद इसके रोजाना 60 से 70 डलिया व 20 क्विंटल आम की रोजाना बिक्री हो रही है. ये आम जिले के अन्य क्षेत्रों में सप्लाई हो रही है. इससे दो लाख रुपये से अधिक का कारोबार हो रहा है.

चेन्नई से कोलकाता के रास्ते मंगाया जाता है आम

बिहार के बाजार में अभी लोकल आम का बिक्री नहीं हो रही है. ज्यों-ज्यों लोकल आम का समय नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों ये आम सस्ते होते जा रहे हैं. एक माह पहले जो आम 170 से 200 रुपये किलो बिक रहे थे, वहीं अब 80 से 120 रुपये किलो पर आ गया है. आम व्यवसायी मनोज कुमार ने बताया कि चेन्नई से यह आम कोलकाता के रास्ते मंगाया जाता है.

गुलाबखास व बंबइया आम है सबसे खास

मालदह जैसा आम मद्रासी बंबइया एवं गुलाब खास आम कहलाता है. गुलाब खास आम 120 रुपये किलो बिक रहा है, तो पश्चिम बंगाल का बंबई आम 80 से 90 रुपये किलो तक बिक रहा है. दूसरे आम व्यवसायी ने बताया कि सामान्य दिनों में तो हरेक जगह पर आम उपलब्ध हो जाता है. चेन्नई का जलवायु अलग होने से कई मौसम में आम आते हैं. इसलिए यहां के लोगों को आम का स्वाद पहले मिल पा रहा है.

मेंगो शेक आम का स्वाद ले रहे लोग

एक तरफ बाजार में जहां आम का रेट काफी ज्यादा होने के कारण जो लोग आम का स्वाद नहीं ले रहे है, वो लोग अब मेंगो शेक के जरिये आम का स्वाद ले रहे है. बाजार में आर्थिक रूप से पिछड़े लोग आम की जगह मेंगो शेक से आम का स्वाद ले रहे हैं और गर्मी में ठंडक भी ले रहे हैं. यह मेंगो शेक बाजार में 20 रुपये ग्लास मिल रहा है. मेंगो शेक तोतापरी आम से ही तैयार होता है. यह आम अन्य सभी आम से सस्ता भी है.

 बाजार में आम का दाम

  • गुलाब खास 120 रुपये किलो

  • पीएम 70 से 80

  • सनतन 70 रुपये किलो

  • बंगाल का बंबई 80 से 90 रुपये किलो

  • तोतापरी 60 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें