Bihar News: प्रदेश में एक लाख टन खाद की मांग, मिली 50 हजार टन, अधिकारियों की निगरानी में होगी आपूर्ति और वितरण

Bihar News कृषि मंत्री अमरेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संयुक निदेशक स्तर के अधिकारियों की टीम को राज्यभर में खाद की आपूर्ति और वितरण के लिए 24 घंटे की ड्यूटी पर लगा दिया है. शिकायत- समाधान और कार्रवाई के लिए कंट्ररोल रूम (06122233555) का गठन कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2021 2:37 PM

पटना. खाद की मांग के अनुरूप केंद्र सरकार से आपूर्ति नहीं मिल पाने से निबटने के लिए राज्य में डीएपी के साथ साथ एनपीके का वितरण शुरू कर दिया गया है. किसानों की जेब पर अधिक बोझ न पड़े इसके लिए दोनों खादों की आपूर्ति का अनुपात समान रखा गया है. एनपीके की मात्रा पर्याप्त होने और गुणवत्ता डीएपी से बेहतर होने के कारण सरकार ने यह कदम उठाया है. खाद की कालाबाजारी न हो इसके लिए खाद की दुकानों को कृषि समन्वयक और सहायकों को टैग कर दिया गया है.

यदि किसी दुकान पर गड़बड़ी पायी जाती है तो दुकानदार पर एफआइआर होगी, कर्मचारी पर भी कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार राज्य में दस दिसंबर से खाद की रैक का आना थोड़ा तेज हो जायेगा. 10 से 13 दिसंबर तक 22803 टन डीएपी की आपूर्ती मिलने की उम्मीद है. सात दिसंबर को 7800 और आठ तारीख को 7958 कुल 15758 टन आपूर्ती मिलनी थी, लेकिन बुधवार देर रात तक कुछ जगहों पर रैक नहीं पहुंच सके थे.

केंद्र सरकार ने सात दिसंबर से 13 दिसंबर तक बिहार में विशेष गाड़ी से 38560 टन डीएपी पहुंचाने का आश्वासन दिया है. एक दिसंबर से पांच दिसंबर तक बिहार को 42171.75 टन डीएपी की आपूर्त हुई है. कृषि मंत्री अमरेद्र प्रताप सिंह ने 23 नवंबर को केद्र सरकार को पत्र भेजकर एक लाख टन डीएपी की मांग की थी.

कब कहां कितनी आपूर्ति

नालंदा, पटना और नवादा को 2637 टन डीएपी मिलेगी. 10 दिसंबर को इफको की डीएपी का रैक नालंदा के वेना पहुंचेगा. इसी दिन सहरसा , सुपौल और मधेपुरा को 2600 टन डीएपी की आपूर्त होगी. सबसे अधिक चार रैक 11 दिसंबर को बिहार पहुंच रहे है. कटिहार, किशनगंज और अररिया को 2680 टन, पश्चमी चंपारण, मोतिहारी और गोपालगंज को 5035 टन डीएपी और एनपीके मिलेगी. 12 दिसंबर को बक्सर और भोजपुर को 2600 टन, सीवान गोपालगंज को 2650 टन खाद पहुंचेगा. सासाराम और कैमूर के लिए 2000 टन डीएपी लेकर सासाराम में 13 दिसंबर को रैक पहुंच रहा है.

Also Read: Bihar News: दारोगा की सर्विस पिस्टल व कारतूस चोरी को लेकर जीआरपी थाना में FIR, जानें पूरा मामला

संयुक्त निदेशक स्तर के अफसर तैनात, कंट्रोल रूम बना

कृषि मंत्री अमरेद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारियों की टीम को राज्यभर में खाद की आपूर्ति और वितरण के लिए 24 घंटे की ड्यूटी पर लगा दिया है. शिकायत- समाधान और कार्रवाई के लिए कंट्ररोल रूम (06122233555) का गठन कर दिया गया है. रबी फसल के लिए बिहार को 12 लाख टन यूरिया, चार लाख टन डीएपी और एक लाख टन एनपीके की जरूरत पड़ती है.

Posted By: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version