23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में रखी जायेगी विशेष राज्य के दर्जे की मांग, उठेगा कोसी में गाद का मुद्दा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बिहार की ओर से नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग रखेंगे.

पटना. 10 दिसंबर को पटना में होने जा रही पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग की जायेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. माना जा रहा है कि बिहार की ओर से नीतीश कुमार बिहार के विकास के लिए विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने की मांग रखेंगे.

सरकार के स्तर पर हुआ बिहार की मांगों पर मंथन

बिहार की ओर से विशेष दर्जा की मांग पेश किये जाने की राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क सह जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा ने पुष्टि की. इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ओड़िसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेंगी. बैठक को लेकर शुक्रवार को पटना में गहमागहमी रही. आयोजन स्थल से लेकर अतिथियों के ठहरने की जगह की सुरक्षा को लेकर अधिकारी सजग रहे. इधर,सरकार के स्तर पर भी बैठक में रखी जाने वाली बिहार की मांगों पर मंथन हुआ.

कोसी व कमला में गाद की समस्या भी उठायेगा बिहार

मंत्री संजय झा ने कहा कि 10 दिसंबर को पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के समक्ष विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठायी जायेगी. साथ ही कोसी हाइडैम को लेकर भी राज्य सरकार अपनी बात रखेगी. कोसी या कमला में गाद की समस्या होती है. इस पर भी चर्चा होगी. कोसी नदी पर हाइडैम बनने से मिथिलावासियों को बाढ़ के प्रकोप से निजात मिल सकेगी. इसे लेकर राज्य सरकार तय करेगी.

महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होते रहे हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि इस बैठक में चर्चा का एजेंडा केंद्र से ही आता है कि किन मुद्दों पर बात होगी. अब अन्य एक सवाल के जवाब में मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि केंद्रीय स्तर पर होने वाली महत्वपूर्ण बैठकों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होते रहे हैं. इसलिए इस बार की बैठक में भी शामिल हो रहे हैं.

Also Read: बिहार में रद्द होंगी 1773 भूमि व भवनहीन स्कूलों की स्वीकृति, दूसरे स्कूलों में पदस्थापित होंगे शिक्षक

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में नहीं आयेंगे हेमंत सोरेन

पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 10 दिसंबर को होने वाली बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नहीं शामिल होंगे. उस दिन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के झारखंड आगमन के कारण वे वहां मौजूद रहेंगे. उनकी जगह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव तथा मुख्य सचिव एल ख्यांगते पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे.

गृहमंत्री अमित शाह करेंगे अध्यक्षता

पटना में होने जा रही इस पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के मुख्य सचिव एवं अन्य वरीय अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. इसके अलावा, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और झारखंड के मुख्य सचिव के भी इस अहम बैठक में शामिल होने की सूचना है. बैठक में झारखंड के वित्त मंत्री के आने की भी सूचना है.

इन मुद्दों पर भी होगी चर्चा

सूत्रों के अनुसार, पूर्वी राज्यों से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा सुरक्षा, उग्रवाद आदि विषयों पर भी बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा, पूर्वी राज्यों के विकास के लिए आपसी समन्वय एवं सहयोग पर भी विचार होगा. बिहार और झारखंड के बीच पेंशन विवाद पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें