दुर्गा पूजा व छठ के मौके पर छुट्टी देने की उठी मांग, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंड, केंद्रीय मंत्री ने किया समर्थन

Holiday on the occasion of Durga Puja and Chhath : #RestorePoojaVacations का इस्तेमाल करते हुए शाम पांच बजे से शिक्षकों ने सोशल मीडिया एक्स पर दुर्गा पूजा व छठ पूजा की छुट्टियों को बहाल करने की मांग की.

By Prashant Tiwari | September 27, 2024 9:56 PM
an image

बिहार शिक्षक मंच और विद्यालय अध्यापक संघ के द्वारा सोशल मीडिया एक्स पर दुर्गा पूजा व छठ पूजा की छुट्टियों में हुई कटौती को रद्द करते हुए फिर से पूर्व की भांति छुट्टियों की व्यवस्था बहाल करने के लिए अभियान चलाया गया.

केके पाठक ने की थी छुट्टियों में कटौती

#RestorePoojaVacations का इस्तेमाल करते हुए शाम पांच बजे से शिक्षकों ने लगातार इस मामले में सरकार को घेरा. शिक्षक नेता अमित विक्रम ने ट्वीट करते हुए कहा कि पूर्व में बिहार के सरकारी स्कूलों में दुर्गा पूजा के अवसर पर 12 दिनों की छुट्टी मिलती थी व दीपावली से लेकर छठ पूजा तक भी आठ दिनों की छुट्टी मिलती थी, लेकिन इस साल पूर्व प्रमुख सचिव केके पाठक के द्वारा स्कूली छुट्टियों में भारी कटौती करते हुए अन्य सरकारी कर्मियों के समान ही स्कूलों में छुट्टी का निर्धारण कर दिया गया. इससे शिक्षकों बच्चों व अभिभावकों में बहुत आक्रोश है.

पुरानी छुट्टियां बहाल करने का मांग

अधिकांशत: शिक्षक दुर्गा पूजा के अवसर पर नौ दिन का उपवास करते हैं. ऐसे में अगर उन्हें विद्यालय आना पड़े, तो सुबह-सुबह मां दुर्गा का पाठ करके विद्यालय समय पर पहुंचना संभव नहीं है. दिन भर उपवास में रहने की स्थिति के कारण विद्यालय में मन लगाकर वो पढ़ा भी नहीं पायेंगे. इसलिए सभी शिक्षकों और अभिभावकों की ओर से सरकार से आग्रह है कि पूर्व की भांति दुर्गा पूजा और छठ पूजा की छुट्टियां बहाल की जाएं.

केंद्रीय मंत्री ने किया मांग का समर्थन

वहीं, शिक्षकों की इस मांग का केंद्रीय मंत्री ने भी समर्थन किया है. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने शिक्षकों की इस मांग का समर्थन करते हुए एक्स पर लिखा कि मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी से अनुरोध करता हूँ कि दुर्गा पूजा को देखते हुए शिक्षकों को 2 से 12 तक की छुट्टी दी जाए.

Exit mobile version