मगध विवि में किया प्रदर्शन

गया न्यूज : छात्र नेता अमन लाल पर जानलेवा हमले के खिलाफ मगध विवि के छात्र राजद ने किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 10:55 PM

गया न्यूज : छात्र नेता अमन लाल पर जानलेवा हमले के खिलाफ मगध विवि के छात्र राजद ने किया प्रदर्शन

बोधगया.

पटना विश्वविद्यालय के छात्र राजद के नेता अमन कुमार लाल पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ छात्र राष्ट्रीय जनता दल के विवि अध्यक्ष संतोष कुमार यादव के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया गया. छात्रों ने प्रदर्शन करते हुए एमयू मुख्यालय को कुछ देर के लिए बंद कराया़ छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि जब तक छात्र नेता अमन कुमार लाल पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक छात्र राजद पूरे बिहार में आंदोलन को जारी रखेगा. साथ ही जल्द-से-जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजते हुए स्पीडी ट्रायल चला कर सजा दिलायी जाये. प्रदर्शन में छात्र राजद के प्रधान महासचिव योगेंद्र राणा, सोनू यादव, संतोष कुमार राय, एआइएसएफ से रवींद्र कुमार, सोनू कुमार, कुंदन यादव, आलोक यादव, मौसम कुमार, अंकित कुमार, सुन्नी कुमार, विक्की कुमार सहित अन्य साथी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version