26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेल खंड पर आज से चलेगी डेमू पैसेंजर ट्रेन

रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी है. रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में स्थगित डेमू सवारी ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी है. इनमें समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा चार जोड़ी डेमू सवारी ट्रेनों का परिचालन को स्वीकृति दी गयी है.

मोतिहारी. रेल यात्रियों के लिए खुश खबरी है. रेलवे प्रशासन ने कोरोना काल में स्थगित डेमू सवारी ट्रेनों के परिचालन को हरी झंडी दे दी है. इनमें समस्तीपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा चार जोड़ी डेमू सवारी ट्रेनों का परिचालन को स्वीकृति दी गयी है.

इसका लाभ मुजफ्फपुर-नरकटियागंज रेल पर के यात्रियों को भी मिलेगा. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सरस्वर्ती चंद्र ने कहा कि 16 जुलाई से डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन अगली सूचना तक जारी रहेगी.

इनमें मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज, समस्तीपुर तथा दरभंगा से पाटलिपुत्र के मध्य प्रतिदिन यह ट्रेने चलेगी. 05255 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 05255 समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से प्रतिदिन 06.33 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 07.50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 05256 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मुजफ्फरपुर जंक्शन से प्रतिदिन 21.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 23.26 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू पैसेंजर स्पेशल 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मुजफ्फरपुर से प्रतिदिन 12.20 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 17.00 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी.

05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल नरकटियागंज से प्रतिदिन 09.45 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 14.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.

05266 पाटलिपुत्र-दरभंगा मेमू पैसेंजर स्पेशल पाटलिपुत्र से प्रतिदिन 11.40 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. 05265 दरभंगा-पाटलिपुत्र मेमू पैसेंजर स्पेशल दरभंगा से प्रतिदिन 11.55 बजे खुलकर सभी छोटे-बड़े स्टेशन पर रुकते हुए 19.45 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें