भागलपुर-हंसडीहा के बीच ट्रेन सफर अब महज इतने घंटे में होगा पूरा, आज पूरे रफ्तार से दौड़ेगी पैसेंजर ट्रेन
भागलपुर-हंसडीहा सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का परमिशन मालदा रेल डिवीजन से भागलपुर रेलवे को मिल गया है. शुक्रवार सुबह आठ बजे से इस रूट पर ट्रेनों के लिए नयी स्पीड लागू होगी. फिलहाल, 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी.
Bhagalpur Railways: भागलपुर-हंसडीहा सेक्शन पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने का परमिशन मालदा रेल डिवीजन से भागलपुर रेलवे को मिल गया है. शुक्रवार सुबह आठ बजे से इस रूट पर ट्रेनों के लिए नयी स्पीड लागू होगी. फिलहाल, 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ेंगी. इसके 15 दिन बाद 110 किमी प्रति घंटे तक ट्रेनों की स्पीड़ बढ़ायी जायेगी.
शुक्रवार को इस सेक्शन पर 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने वाली पहली ट्रेन भागलपुर-गोड्डा डेमू पैसेंजर ट्रेन होगी. यह ट्रेन डाउन लाइन में भागलपुर जंक्शन से सुबह 10.45 बजे रवाना होगी. अप लाइन में हंसडीहा से पहली ट्रेन हंसडीहा-भागलपुर पैसेंजर ट्रेन बढ़ी हुई स्पीड के साथ चलेगी. हंसडीहा से यह ट्रेन सुबह 10.55 बजे रवाना होगी.
भागलपुर-हंसडीहा के बीच ट्रेन सफर डेढ़ घंटे में होगा पूरा
भागलपुर-हंसडीहा के बीच ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से समय की बचत होगी. पैसेंजर ट्रेन का सफर करीब डेढ़ घंटे में पूरा होगा. वर्तमान में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनों के चलने से करीब 2.55 मिनट का समय लगता है.
हंसडीहा-गोड्डा के बीच 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही ट्रेनें
हंसडीहा-गोड्डा के बीच पहले ही 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चल रही है. इस रूट की ट्रेनोंं की स्पीड भी आनेवाले दिनों में बढ़ायी जायेगी. स्पीड बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा किया जायेगा.