भागलपुर-बांका के बीच चलने वाली ये चार जोड़ी ट्रेनें सात जनवरी को रहेगी रद्द, देखें लिस्ट

भागलपुर-बांका खंड में भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच सात जनवरी को पुल निर्माण कार्य को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जायेगा. इसको लेकर इस रूट पर चलने वाली चार जोड़ी पैसेंजर रद्द रहेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 6, 2023 9:58 AM
an image

Train Cancel List: भागलपुर-बांका खंड में भागलपुर और टिकानी स्टेशनों के बीच सात जनवरी को पुल निर्माण कार्य को लेकर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जायेगा. इसको लेकर इस रूट पर चलने वाली चार जोड़ी पैसेंजर रद्द रहेगी.

ये ट्र्रेन रहेगी शॉर्ट टर्मिनेटेड

इसके अलावे भागलपुर-गोड्डा डेमू को हंसडीहा से शॉर्ट टर्मिनेटेड किया जायेगा और 03633 देवघर-सुल्तानगंज डेमू को बांका से टेकानी के बीच 45 मिनट के लिए ट्रेन नियंत्रित कर के चलाया जायेगा.

ये ट्रेनें रद्द रहेगी

  • 03452/03449 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू

  • 03448/03447 भागलपुर-बांका-भागलपुर डेमू

  • 03444/03443 भागलपुर-हंसडीहा-भागलपुर डेमू

  • 03441 हंसडीहा-भागलपुर डेमू

रेलवे हर दिन कैंसिल ट्रेन के बारे में देती है जानकारी

बता दें कि भारतीय रेलवे हर दिन अपनी वेबसाइट पर कैंसिल ट्रेन और अन्य ट्रेनों के बारे में जानकारी देती है. साथ ही यहां आप अपने ट्रेन के स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं. इंडियन रेलवे और IRCTC की वेबसाइट व NTES ऐप पर कैंसिल, रिशैड्यूल और रास्‍ता बदलकर चलाई जा रही ट्रेनों की जानकारी उपलब्‍ध है. ट्रेन का स्‍टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 प‍र जाना होगा. 

ये एक्सप्रेस ट्रेन हैं रद्द

  • 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस सीतामढ़ी – आनंद विहार टर्मिनल,

  • 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – सीतामढ़ी

  • 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- भागलपुर

Exit mobile version