सुपौल से पटना तक चलेगी डेमू ट्रेन, कोसी-मिथिलांचल के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात, ECR महाप्रबंधक ने किया ऐलान
पूर्व मध्य रेल के जीएम ने सहरसा, सुपौल, सरायगढ़ व फारबिसगंज स्टेशन के निरीक्षण के दौरान कहा कि एक सप्ताह के अंदर सुपौल से पटना के बीच ट्रेन चलेगी. उन्होंने बताया कि जल्द ही राघोपुर-ललितग्राम के बीच ब्रिज का काम और सहरसा-मानसी रेलखंड के दोहरीकरण का डीपीआर तैयार हो जाएगा.
पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सोमवार को सुपौल, सहरसा, सरायगढ़ व फारबिसगंज स्टेशन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश दिये. सुपौल स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान जीएम ने सात दिनों के अंदर सुपौल से पटना के लिए डेमू ट्रेन चलाने की घोषणा की. फारबिसगंज में जीएम ने कहा कि ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षा सहित कई प्रकार की व्यवस्था को देखना पड़ता है. इसे लगभग पूरा कर लिया गया है. अब जल्द ही फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर ट्रेन चलेगी. जीएम ने सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर कहा कि दो माह के अंदर ही कोसी व मिथिलांचल के लोगों को मिलेगी बड़ी सौगात मिलेगी.
कोसी और मिथिलांचल की मिलने वाली है सौगात
सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे जीएम खंडेलवाल ने कहा कि रेलवे का कार्य तीव्र गति से हो रहा है. दो माह के अंदर ही कोसी और मिथिलांचल को बहुत बड़ी सौगात मिलने वाली है. उन्होंने बताया कि 02 माह के अंदर ही सहरसा से फारबिसगंज और फारबिसगंज से दरभंगा के लिए ट्रेन दौड़ने लगेगी. जीएम ने सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर शौचालय, पेयजल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. साथ ही रेलवे जंक्शन पर भी पेयजल की व्यवस्था करने की बात कही. जीएम ने सरायगढ़ रेलवे स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने का निर्देश दिया.
पूर्णिया से चलेगी कनेक्टिविटी ट्रेन
शाम 06 बजे स्पेशल ट्रेन से सुपौल स्टेशन पहुंचे महाप्रबंधक का व्यापार संघ के सदस्यों ने माला, शॉल व पाग पहनाकर स्वागत किया. इसके बाद महाप्रबंधक सीधे स्टेशन परिसर में लगाये गये नये स्टेशन भवन के नक्शा का निरीक्षण किया. उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में बेहतर ढंग से कार्य करने की बात कही. लगभग 15 मिनट तक स्टेशन पर रहे महाप्रबंधक ने व्यापार संघ के सदस्यों की मांग पर एक से डेढ़ महीने के अंदर कनेक्टिविटी ट्रेन चलाने की भी बात कहीं.
व्यापार संघ ने जीएम को सौंपा 6 सूत्री मांगों का ज्ञापन
ट्रेन एक्सटेशन के सवाल को खारिज करते महाप्रबंधक ने कहा कि यह हम नहीं कर सकते हैं. उन्होंने डीआरएम से नई कनेक्टिविटी ट्रेन में समय-सारणी का ख्याल रखने की बात कहीं. अपने नियत समय से लगभग तीन घंटा विलंब से पहुंचे महाप्रबंधक से मिलने के लिए व्यापार संघ के सदस्य सहित आम लोग जमे रहे. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पहुंची तो लोगों ने उनका अभिवादन किया. बाद में व्यापार संघ के एक शिष्टमंडल ने 06 सूत्री मांगों का ज्ञापन भी सौंपा.
ज्ञापन में कही गई ये बातें
सुपौल से पटना के लिए रेल परिचालन सहित अन्य मांगों को लेकर सुपौल व्यापार संघ के सदस्यों ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक को सुपौल पहुंचने पर एक ज्ञापन सौंपा. दिये ज्ञापन में बताया कि बिहार राज्य के 38 जिला में से सुपौल एक मात्र ऐसा जिला है, जहां से लंबी दूरी की ट्रेन तो क्या उसे अपने राज्य की राजधानी से भी नहीं जोड़ा गया है. आज भी सुपौल की 32 लाख की आबादी को अपने राज्य की राजधानी जाना होता है तो सड़क मार्ग ही एक मात्र सहारा है. सुपौलवासी दूरगामी रेल सुविधा से वंचित है. जबकि पिछले फरवरी माह में नवनिर्मित बड़ी रेल लाइन का सीआरएस निरीक्षण किया जा चुका है. साथ ही मई माह से जोगबनी-सहरसा, जोबगनी-पाटलिपुत्रा व सहरसा-न्यू जलपाइगुड़ी भाया सुपौल, फारबिसगंज की ट्रेनों का परिचालन की सूचना व समय सारिणी समाचार पत्रों में प्रकाशित की गयी थी. जो आज तक अपरिचालित है.
Also Read: कोहरे का असर: धुंध ने रोके ट्रेन के पहिए, विमान सेवा भी प्रभावित, जानें मैसम का हालराघोपुर-ललितग्राम के बीच जल्द पूरा होगा ब्रिज का काम
रेल महाप्रबंधक ने निरीक्षण के दौरान कहा कि राघोपुर से ललित ग्राम के बीच नए मेजर ब्रिज का काम चल रहा है, जो लगभग पूरा हो चुका है. कुछ काम ब्रिज पर शेष रह गया है. जो जल्द ही पूरा होगा. ब्रिज का काम पूरा होते ही सहरसा-फारबिसगंज के बीच ट्रेन परिचालन शुरू होगा. इसके अलावा सहरसा-मानसी 40 किलोमीटर रेलखंड का डीपीआर जल्द तैयार होगा. जिसका सर्वे चल रहा है. इसके बाद डीपीआर रिपोर्ट रेलवे बोर्ड भेजी जायेगी. रेलवे रिपोर्ट मंजूरी देती है तो फिर प्रस्ताव को नीति आयोग में भेजा जायेगा. इसके बाद सहरसा-मानसी रेलखंड पर दोहरीकरण का काम शुरू हो सकेगा.
Also Read: एशिया के सबसे बड़े सोनपुर पशु मेले में इस बार नहीं पहुंचे एक भी हाथी और ऊंट, पशु-पक्षी बाजार भी पड़े वीरानलोगों में ट्रेन परिचालन शुरू होने की जगी आस
उल्लेखनीय हो कि फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड आमान परिवर्तन को लेकर 20 जनवरी 2012 को मेगा ब्लॉक लिये जाने व सीआरएस निरीक्षण के कई महीने के बाद भी ट्रेन परिचालन शुरू नहीं होने से लोग निराश थे. सोमवार को जीएम के दौरे के बाद लोगों में यह आस जगी है कि फारबिसगंज से सहरसा, दरभंगा के लिए सीधी रेल सेवा जल्द शुरु हो जायेगी. निरीक्षण के दौरान समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
Also Read: बिहार की नवनियुक्त महिला शिक्षकों को केके पाठक का तोहफा, 4 दिसंबर से शुरू होगा ‘स्कूटी वाला ऑफर’