14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जिले में डेंगू ने फिर तोड़ा रिकार्ड, बिहार में मिले डेंगू के 373 नये मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 373 नये डेंगू के मरीज पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 178, सारण में 25, नवादा में 19, बेगूसराय में 16 और वैशाली जिले में 14 नये मरीज शामिल हैं.

पटना. बिहार में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 373 नये डेंगू के मरीज पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 178, सारण में 25, नवादा में 19, बेगूसराय में 16 और वैशाली जिले में 14 नये मरीज शामिल हैं. नये मरीजों के साथ इस वर्ष राज्य में 11675 डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गयी है. इसमें अक्टूबर में ही 4940 मरीज शामिल हैं. उधर डेंगू से पीड़ित होकर अस्पतालों में 255 लोग भर्ती हुए हैं. लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. जिला में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम करवाई जा रही है. प्रचार प्रसार भी करवाया जा रहा है और जगह-जगह पंपलेट भी बटवाया जा रहा हैं. सभी आशाओं को भी बताया गया है कि जो भी बुखार का केस मिल रहा है. उसका नजदीकी पीएचसी में जांच करवाना है.

पटना में 24 घंटे में जिले में मिले 252 नये मरीज

डेंगू अपना कहर बरपा रहा है, जिले में रोजाना डेंगू अपना रिकार्ड तोड़ रहा है. 24 घंटे में जिले में 252 नये मरीज मिले हैं. इनमें सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 116, बांकीपुर में 32, नूतन राजधानी में 33, कंकड़बाग में 12, अजीमाबाद में 16, पटना सिटी में चार, दानापुर में पांच, फुलवारीशरीफ व मसौढ़ी में दो-दो नये मरीज मिले हैं. इसके अलावा बाकी मरीज जिले के पीएचसी, अनुमंडलीय अस्पतालों के अलावा निजी अस्पतालों में मिले हैं. अब तक का यह रिकॉर्ड मरीज हैं, इससे एक दिन पूर्व इस सीजन में सबसे अधिक 207 मरीज चिह्नित किये गये थे. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4453 पहुंच गया है.

नमी आने के बाद कम हो जायेगा केस

सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने बताया कि मौसम में नमी और ठंड बढ़ेगी केसेज भी घटेंगे. वर्तमान में किसी दिन केस बढ़ जाता है, तो किसी दिन घट जाता है. डेंगू की स्थिति पर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी नजर रखी हुई है. जहां-जहां केस मिल रहा है, वहां-वहां फॉगिंग भी करवाई जा रही है. सभी पीएचसी और अस्पतालों को निर्देश दिया गया हुआ है कि जो भी सस्पेक्टेड केस आते है, उसका जांच किया जाये. हमारे यह जांच की पूरी व्यवस्था है. एलाइजा टेस्ट करवाई जा रही है, उसके बाद ही पुष्टि हो रही है. सामान्य बुखार के भी मामले आ रहे है, लेकिन जांच उपरांत ही कन्फर्म होता है.

Also Read: Digital Life Certificate : बिहार के पेंशनर को नहीं खाना होगा धक्का, घर बैठे होगा काम, जानें क्या है प्रक्रिया

इमरजेंसी वार्ड बुखार के मरीजों से भरा, 12 मरीजों में डेंगू की पुष्टि

मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को 12 मरीजों में डेंगू की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर 293 हो गयी है. इधर, सरकारी अस्पतालों के इमरजेंसी वार्ड बुखार के मरीजों से भर गये हैं. सदर अस्पताल के इमरजेंसी में बुखार के 40 मरीज भर्ती किये गये. अस्पताल में इमरजेंसी में पिछले तीन से चार दिनों से रोज 200 मरीज आ रहे हैं. इनमें से 20-25 मरीजों को वार्ड में भर्ती करना पड़ रहा है. इनमें से ज्यादातर मरीज बुखार से पीड़ित हैं. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एनके चौधरी ने बताया कि बीते दो-तीन दिनों में बुखार और डेंगू के संदिग्ध मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. इमरजेंसी में बुखार से पीड़ित 20 से 25 मरीज आ रहे हैं. इनमें से आधे मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है. अस्पताल में बीते दो दिनों में डेंगू के कार्ड टेस्ट में कुल 24 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. डेंगू की रिपोर्ट निगेटिव आने पर भी जिनमें लक्षण मिल रहे हैं, उन्हें भी भर्ती किया जा रहा है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज शहरी क्षेत्र और मुशहरी के हैं.

डेंगू के चार नये मरीज मिले, मरीजों की संख्या 164 हुई

कहलगांव शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के मरीज रोेज मिल रहे हैं, कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में बुधवार को 16 लोगों की डेंगू का जांच में चार लोग डेंगू पीड़ित पाये गये. अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अब तक 948 लोगों की डेंगू जांच की गयी है, जिसमें अब तक 164 डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं.

डेंगू पर नहीं लग रहा लगाम, मिले 5 नये मरीज, कुल आंकड़ा 529

मुंगेर जिले में अगस्त माह से आरंभ डेंगू संक्रमण मामले पर दो माह बाद भी पूरी तरह लगाम नहीं लग पाया है. इसके कारण जहां एलाइजा जांच में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं मात्र दो माह में ही जिले में डेंगू मरीजों का कुल आंकड़ा 529 पहुंच चुका है. इस बीच सदर अस्पताल के जांच से अधिक भरोसा अब मरीज बाहरी जांच रिपोर्ट पर करने लगे हैं. इसके कारण अस्पताल प्रबंधन द्वारा डिस्चार्ज करने के बावजूद मरीज घर जाने को तैयार नहीं है.

बुधवार को एलाइजा जांच मिले पांच नये मरीज

बुधवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल पांच नये मरीज पाये गये. इसमें से एक भी मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती नहीं हुआ. जबकि बुधवार तक सदर अस्पताल में एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले कुल एक मरीजों का इलाज चल रहा है. वहीं पूर्व में एलाइजा जांच में डेंगू मिले एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. जिले में अबतक कुल 529 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से 66 मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुये हैं. जबकि इसमें से 65 मरीज अबतक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं.

जिले में छह डेंगू मरीज मिले, 32 मरीज हुए स्वस्थ

भागलपुर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है. बुधवार को छह डेंगू मरीज एलिजा जांच में मिले. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार सदर अस्पताल में दो और मायागंज अस्पताल में चार मरीजों की पहचान हुई. अब तक जिले में 1070 डेंगू मरीज मिल चुके हैं. इनमें से पांच मरीजों की मौत हो चुकी है. मायागंज अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 18 अक्तूबर को मायागंज अस्पताल में डेंगू के कुल 30 संदिग्ध मरीज भर्ती हुए. 32 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हुए. मायागंज अस्पताल में अब भी कुल 70 मरीजों का इलाज चल रहा है. इनमें फील्ड अस्पताल में 59, एचडीयू में नौ और पेइंग वार्ड में दो मरीज भर्ती हैं.

14 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, दो को किया गया रेफर, नौ को मिली छुट्टी

गया जिले में डेंगू का प्रकोप हर दिन बढ़ता ही जा रही है. बुधवार को 14 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. फिलहाल मगध मेडिकल स्थित डेंगू वार्ड में 11 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है. नौ मरीज के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. सिविल सर्जन ने बताया कि मगध मेडिकल में प्लेटलेट्स बनाने की मशीन खराब रहने के कारण यहां से प्लेटलेट्स की जरूरत वाले मरीजों को रेफर किया जा रहा है. दो मरीज का प्लेटलेट्स 15 हजार से नीचे आने पर बुधवार को हायर सेंटर में रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें