Dengue Alert : डेंगू से पूरा बिहार ग्रसित, डॉक्टर से जानें इसका लक्षण और सावधानियां, देखें video

वरीय चिकित्सक डाॅ विनय कुमार झा कहते हैं कि डेंगू होने पर सामान्य तौर पर तेज बुखार, शरीर में दर्द, सर्दी व खांसी होती है. उल्टी होने से बीपी घटने लगता है. कहीं-कहीं शरीर में लाल दाना भी निकलने लगता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 20, 2022 4:56 PM

Bihar में दो-दो वायरस का अटैक, सावधानी व सतर्कता बेहद जरूरी, जानें चिकित्सकों की राय |Prabhat Khabar

भागलपुर जिले में जिस तेजी से डेंगू के मरीज मिल रहे है, उससे कम गति से ही सही कोरोना के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में शहर में हो रहे वायरस अटैक से निबटने के लिए खुद सतर्क होना होगा. चिकित्सक की माने तो दोनों रोग में सामान्य तौर पर कुछ अंतर है, जिसे समझने की जरूरत है. डेंगू जिस तेजी से फैल रहा है, उसमें हमें विशेष सावधानी की जरूरत है. वहीं, शहर के वरीय चिकित्सक डाॅ विनय कुमार झा कहते हैं कि डेंगू होने पर सामान्य तौर पर तेज बुखार, शरीर में दर्द, सर्दी व खांसी होती है. उल्टी होने से बीपी घटने लगता है. कहीं-कहीं शरीर में लाल दाना निकलने लगता है. प्लेटलेटस गिरने लगता है. वहीं कोरोना में बुखार के साथ साथ सर्दी व तेज खांसी होती है. सांस भी फूलने लगता है. स्वाद भी खत्म हो जाता है. एेसे में मरीज को सबसे पहले अपने शरीर का लक्षण देखना चाहिए. सीबीसी जांच करा कर शरीर का प्लेटलेटस को चेक करना चाहिए. हालांकि मरीज को किसी भी तरह का लक्षण होता है, वो तुरंत डाॅक्टर से संपर्क करे.

Next Article

Exit mobile version