22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue Alert: छठ घाटों पर डेंगू जांच के लिए लगाया जाएगा विशेष कैंप, परदेसियों पर होगी नजर

मुजफ्फरपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है. एसकेएमसीएच में भर्ती डेंगू के छह मरीज दिल्ली व मुंबई से आये हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग इस बार छठ घाटों पर डेंगू जांच के लिए विशेष कैंप लगायेगा. इस कैंप में विशेष कर उन लोगों को डेंगू जांच की जायेगी.

मुजफ्फरपुर. जिले में डेंगू के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. अस्पतालों में बुखार के जो मरीज आ रहे हैं, उनकी डेंगू जांच कराने को कहा है. वहीं आशा को दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों की सूचना देने को कहा गया है. सीएस डॉ यूसी शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को डेंगू जांच किट के लिए लिखा गया है. दो दिनों के अंदर पीएचसी को किट उपलब्ध कराया जायेगा. स्वास्थ्य विभाग इस बार छठ घाटों पर डेंगू जांच के लिए विशेष कैंप लगायेगा. इस कैंप में विशेष कर उन लोगों को डेंगू जांच की जायेगी.

छठ घाटों पर होगा विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों के छठ घाटों पर एएनएम, एपीएचसी के डॉक्टर आशा की मदद से विशेष हेल्थ कैंप का आयोजन करेंगे. इसमें किट से डेंगू की जांच करनी है. सिविल सर्जन ने पीएचसी प्रभारियों को इसका निर्देश जारी किया है. शहर के सीढ़ी घाट, अखाड़ाघाट, आश्रम घाट पर विशेष मेडिकल टीम व एंबुलेंस की सुविधा रहेगी. वहीं सीएस ने संचारी रोग अधिकारी को डेंगू की जांच सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने बताया कि छठ पर्व के दौरान दूसरे राज्यों से सूबे के लोग बड़ी संख्या में आते हैं. इसे देखते हुए जांच व काउंसिलिंग की व्यवस्था की गयी है.

मुजफ्फरपुर में भी डेंगू का कहर

मुजफ्फरपुर में डेंगू के मरीजों की संख्या रोज बढ़ती ही जा रही है. मंगलवार को डेंगू के दो नये मरीज मिले हैं. ये मरीज बोचहां और शहरी क्षेत्र के बताये गये हैं. दोनों की हालत सामान्य बतायी गयी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 43 हो गयी है. मलेरिया अधिकारी ने लोगों को घरों में पानी स्टोर नहीं करने की अपील की है. साथ ही कूलर-फ्रिज ट्रे सुखाकर रखने की बात कही है. अस्पताल में डेंगू की जांच के लिए अब तक 126 लोगों के सैंपल लिये गये हैं. इनमें अब तक 43 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. उन्होंने बताया कि जिन क्षेत्रों में डेंगू मरीज मिल रहे हैं, वहां पर दवा का छिड़काव कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

एसकेएमसीएच में डेंगू के मरीज हैं भर्ती

एसकेएमसीएच में भर्ती डेंगू के छह मरीज दिल्ली व मुंबई से आये हैं. ये वहां काम करते हैं. यहां आने के बाद इनकी तबीयत खराब हुई, तो जांच करायी, जिसमें डेंगू की पुष्टि हुई. मलेरिया अधिकारी डॉ सतीश कुमार ने मंगलवार को एसकेएमसीएच स्थित डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया, तो यह जानकारी मरीजों ने दी. डॉ सतीश कुमार ने कहा कि डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों में अमरनाथ कुमार (कमलपुरई बरुराज), सूरज कुमार (28) (बगहा, बेतिया), शशांक कुमार (नावानगर, बक्सर), मनीष कुमार (मुहसची, सीतामढ़ी) व आमोद ठाकुर (बाजपट्टी, सीतामढ़ी) शामिल हैं. अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी गयी है. पिछले दो दिनों में डेंगू के मामलों में तेजी आयी है.

अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ी

हालांकि डेंगू की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बिस्तर उपलब्ध हैं. इधर बाहर से आने वाले मरीजों की जांच भी की जा रही है. गंभीर होने पर अस्पताल में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. डेंगू से बचाव के लिए दवा का छिड़काव और स्वच्छता अभियान नगर निगम के हिस्से में है. एहतियात के तौर पर अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें