10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 24 घंटे में मिले कोरोना के 23 नए मामले, पटना में डेंगू के मरीजों की संख्या 5000 के करीब

पटना में डेंगू मरीजों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले में डेंगू अब जानलेवा साबित हो गया है. शहर के राजाबाजार स्थित पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी.

बिहार में डेंगू और कोरोना का कहर एक साथ देखने को मिल रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में 23 नए कोरोना संक्रमित मिले तो वहीं बिहार कई राजधानी पटना में प्रतिदिन 300 से अधिक डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू से संक्रमित मरीजों की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है.

डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4587 के पार

सबसे अधिक मरीज शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस व एनएमसीएच में रोजाना मरीज चिह्नित किये जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को शहर जिले में कुल 343 मरीज पाये गये हैं. इनमें पीएमसीएच अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में 58, आइजीआइएमएस में 31 और एनएमसीएच में 57 के साथ कुल 146 मरीज मिले हैं. इसके अलावा जिले में 197 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4587 के पार पहुंच गया है. वहीं डॉ केके राय ने बताया कि डेंगू को देखते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में अतिरिक्त जांच कीट भेज दी गयी है. ताकि अधिक से अधिक जांच हो सके.

डेंगू जानलेवा साबित हो रहा 

डेंगू मरीजों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना जिले में डेंगू अब जानलेवा साबित हो गया है. शहर के राजाबाजार स्थित पारस एचएमआरआइ हॉस्पिटल में डेंगू से पीड़ित एक मरीज की मौत हो गयी. मरीज का नाम योंद्र शाह है, जो वेस्ट चंपारण जिले का रहने वाला है. तबीयत खराब होने के बाद बीते 11 अक्तूबर को परिजनों ने पारस अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां शनिवार की दोपहर में मरीज की मौत हो गयी. मरीज की उम्र महज 30 साल है. वहीं मरीज के मौत के बाद परिजनों का रो-रोक कर बुरा हाल था. वहीं दूसरी ओर पारस हॉस्पिटल के अधिकारी डॉ तलत हलीम ने बताया कि मरीज की हालत पहले से ही गंभीर थी. गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जांच में डेंगू वायरस को पुष्टि हुई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

कोरोना के 23 नए मामले

बिहार में शनिवार क कोरोना के 23 नए मामले सामने आए. कूल मरीजों के संख्या में से पटना में आठ और गया में पांच नए संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी कोरोना के 147 एक्टिव केस हैं. अरवल, बेगूसराय, भागलपुर, किशनगंज, नालंदा, समस्तीपुर और सीतामढ़ी जिले में एक – एक तथा वैशाली जिला में कोरोना से द नए संक्रमित मिले हैं. हालंकी जो नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. उनकी स्थिति खासी गंभीर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें