पटना में बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले, पीएमसीएच के कर्मी समेत मिले आठ नये मरीज

पटना जिले में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोजाना नये मरीज सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज में आठ नये डेंगू के मरीज सामने आये हैं. इनमें एक पीएमसीएच का स्वास्थ्य कर्मचारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 28, 2021 7:05 AM

पटना. पटना जिले में डेंगू का डंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में रोजाना नये मरीज सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को शहर के पटना मेडिकल कॉलेज में आठ नये डेंगू के मरीज सामने आये हैं. इनमें एक पीएमसीएच का स्वास्थ्य कर्मचारी है.

इसके अलावा तीन पटना के अलग-अलग जिलों के मरीज शामिल हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 118 पर पहुंच गयी है.

वहीं जानकारी देते हुए पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने बताया कि 25 से अधिक संदिग्ध सैंपल की जांच करायी गयी थी. जिसमें आठ पॉजिटिव पाये गये हैं. डेंगू वार्ड में भर्ती एक मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट गया. वर्तमान में कुल पांच मरीजों का इलाज वार्ड में चल रहा है.

मृतक के घर पहुंचे जिला मलेरिया पदाधिकारी

बुधवार को मलेरिया विभाग की टीम फुलवारीशरीफ स्थित बिरला कॉलोनी पहुंची और मृतक 62 वर्षीय राजेंद्र मिश्रा के परिजनों से मुलाकात की. टीम की ओर से जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ बीके चौधरी नेतृत्व कर रहे थे. मृतक के बेटे राजीव कुमार से बातचीत की और बीमारी के बारे में जानकारी ली. आसपास सफाई भी करायी.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version