22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में जारी है डेंगू का डंक, 12 मेडिकल कॉलेजों में डेंगू के 277 मामले, देखें जिलावार आंकड़े

राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार पटना के चारों मेडिकल कॉलेजों में कुल 89 मामले सामने आये हैं. इसके साथ डेंगू के सबसे अधिक 99 मरीज पटना जिला में पाये गये. दूसरे नंबर पर भाेजपुर जिला में 25, मुंगेर में 17, सारण में 15 और पूर्वी चंपारण में 11 मरीज पाये गये हैं.

पटना. राज्य के 12 मेडिकल कॉलेजों में रविवार को डेंगू के 277 मामले सामने आये हैं. राज्य स्वास्थ्य समिति के अनुसार पटना के चारों मेडिकल कॉलेजों में कुल 89 मामले सामने आये हैं. इसके साथ डेंगू के सबसे अधिक 99 मरीज पटना जिला में पाये गये. दूसरे नंबर पर भाेजपुर जिला में 25, मुंगेर में 17, सारण में 15 और पूर्वी चंपारण में 11 मरीज पाये गये हैं. केवल अक्टूबर महीने में अब तक राज्य में डेंगू के 4122 मामले सामने आये हैं. साथ ही 2023 में 10 हजार 857 मामले सामने आये हैं.

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू के फिर छह नये मरीज मिले

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है. अब हर दिन 12-18 मरीज मिल रहे हैं. रविवार को एसकेएमसीएच में डेंगू जांच के दौरान छह नये केस में डेंगू की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिला है. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. अभी तक जिले में 265 डेंगू के मरीज मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि लैब से आयी जांच में जिले के कुल छह मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिये भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है.

11 की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, 19 मरीज भर्ती, दो रेफर

गया जिले में 11 लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि प्लेटलेट्स तैयार करनेवाले सेपरेशन यूनिट की मशीन अब तक नहीं बनी है. इंजीनियर के आने के बाद भी मशीन ठीक नहीं हो सकी है. मशीन का सामान बाहर से आने के बाद ही ठीक हो सकेगी. उन्होंने बताया कि मशीन ठीक नहीं होने के कारण प्लेटलेट्स नहीं बन रहा है. प्लेटलेट्स कम वाले मरीज को बेहतर इलाज के लिए रेफर करना पड़ रहा है. उपाधीक्षक ने बताया कि फिलहाल डेंगू वार्ड में 19 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें 15 कन्फर्म पॉजिटिव व चार संदिग्ध मरीज शामिल हैं. दो मरीजों को रविवार को रेफर किया गया है.

डेंगू के सात नये मरीजों की पुष्टि, 420 हुई कुल संख्या

बेगूसराय में डेंगू के डंक का खौफ हर जगह दिख रहा है. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से प्रतिदिन डेंगू की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है.रविवार को पुनः डेंगू के सात नये मरीजों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 72 संभावित लोगों के डेंगू की जांच की गयी तो उनमें सात डेंगू के मरीज मिलें.जिले में डेंगू मरीजों की कुल संख्या 420 हो गयी है. जबकि वर्तमान स्थिति में सदर अस्पताल में चार डेंगू के मरीज भर्ती हैं. वहीं 171 मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें सदर अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है.आपको बता दें कि पिछले एक महीनों से जिले में हर रोज डेंगू के एक से डेढ़ दर्जन नये मरीजों की पहचान हो रही है.

Also Read: पटना संग्रहालय में बना अनोखा ऑडियो-वीडियो सेक्शन, आचार्य चाणक्य से पूछिए सवाल, बतायेंगे बिहार का इतिहास

मुंगेर में मिले डेंगू के 16 नये मरीज, कुल आंकड़ा 500 के पार

मुंगेर जिले में पिछले एक सप्ताह से डेंगू के घट रहे संक्रमण के बीच रविवार को एक बार फिर एक दर्जन से अधिक डेंगू मरीज एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाये गये. इसके कारण अब जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 500 के पार जा चुका है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि रविवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 16 नये मरीज पाये गये. इसमें से तीन मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को पूर्व में एलाइजा जांच में डेंगू मिले एक मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. अबतक कुल 505 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से 65 मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुये हैं. जबकि इसमें से 61 मरीज अबतक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में कुल 53 मरीज भर्ती हैं. जिसमें से चार मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शेष 49 मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित हैं.

गोपालगंज में मिले डेंगू के 16 नये मरीज

गोपालगंज के सरकारी अस्पताल से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में बुखार के मरीजों की भीड़ है. पिछले 24 घंटे में डेंगू ने सात लोगों को अपनी चपेट में लिया है. शहर के थावे रोड स्थित एक अस्पताल में डेंगू के मरीज मीरगंज के रहने वाली रामावती देवी को गोरखपुर रेफर किया गया. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि अब तक जिले में 44 डेंगू के मरीज मिले हैं. वहीं डेंगू से एक की मौत हो चुकी है जबकि दो सौ से अधिक लोग बीमार हो चुके है. डेंगू का खतरा अभी टला नहीं है.

सीवान में डेंगू मरीजों की संख्या पहुंची 174

सीवान में डेंगू का कहर जारी है. शनिवार को हुए डेंगू कंफर्मेशन जांच में 09 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. इस तरह अब डेंगू मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों के अनुसार 174 हो गयी है. शनिवार को डेंगू कंफर्मेशन जांच में 02 मरीज रघुनाथपुर प्रखंड, 03 सदर प्रखंड के सीवान शहर के, एक मरीज हुसैनगंज व एक मरीज गोरेयाकोठी का शामिल हैं. जिले के नगर पंचायत एवं सीवान नगर परिषद क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. उन क्षेत्रों में नगर पंचायतों व नगर परिषद द्वारा समय से फॉगिंग व छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण डेंगू का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें