Loading election data...

बिहार में फिर मिले डेंगू के नए संक्रमित, IGIMS में पांच मरीज गंभीर स्थिति में भर्ती, जानें ताजा अपडेट

Bihar News: बिहार में डेंगू के नए संक्रमित मिले है. डेंगू के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है. IGIMS में पांच मरीज भर्ती है और इनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर, पीएमसीएच में भी डेंगू के नए मरीज की पुष्टी हुई है. इसके बाद आकड़ा तेजी से ऊपर की ओर भाग रहा है.

By Sakshi Shiva | August 25, 2023 10:39 AM

Bihar News: बिहार में डेंगू के नए संक्रमित मिले है. डेंगू के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. IGIMS में पांच मरीज भर्ती है और इनकी स्थिति गंभीर है. इधर, पीएमसीएच में भी डेंगू के नए मरीजों की पुष्टी हुई है. इसके बाद आकड़ा तेजी से ऊपर की ओर जा रहा है. लोगों में भर का माहौल है. मालूम हो कि वर्षा के मौसम में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होती है. पीएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में गुरुवार को 17 सैंपलों की जांच की गई. इसमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. मरीज कंकड़बाग इलाके का रहने वाला है.

अन्य जिलों से मरीजों को किया जा रहा रेफर..

इसके अलावा पीएमसीएच में चिकनगुनिया के पांच संदिग्ध मरीजों की जांच की गयी, जिसमें सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में फिलहाल एक भी मरीज भर्ती नहीं है. वहीं, एनएमसीएच में गुरुवार को डेंगू का एक मरीज भर्ती किया गया. सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने कहा कि जिले के सभी पीएचसी व अनुमंडलीय अस्पतालों के प्रभारियों के साथ बैठक कर डेंगू की जांच कर सैंपल पीएमसीएच भेजने को निर्देश किया गया है. इधर, IGIMS में पांच मरीज भर्ती है. इनकी हालत गंभीर बनी हुई है. बताया जाता है कि प्रारंभिक जांच में सभी का प्लेटलेट्स 20 हजार से कम है. इसके बाद इन मरीजों को भर्ती कर इनका इलाज शुरु किया गया. इतना कम प्लेटलेट्स का होना जोखिम भरा हो सकता है. मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व अन्य स्थानों के अस्पतालों से मरीजों को रेफर कर राजधानी पटना में भेजा जा रहा है.

Also Read: शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए नौ स्पेशल ट्रेन का परिचालन, पटना- मुंबई सहित अन्य का बढ़ा ठहराव, देखें पूरी लिस्ट..
बारिश के जमे पानी ने बढ़ाई पेरशानी..

पटना में गुरुवार को एक संक्रमित मिला है. यह भी बांकिपुर अंचल का निवासी है. मालूम हो कि यहां से पहले भी मरीजों को भर्ती किया गया है. बाजार समिति में 40 लोग डेंगू से पीड़ित हो गए. वहीं, पाटलिपुत्रा अंचल से डेंगू के तीन संक्रमित पाए गए थे. कंकरबाग का योगीपुर, चित्रगुप्त नगर, बांकीपुर का लोहानीपुर, राजेंद्रनगर, आरपीएस मोड़, फुलवारी नगर परिषद्, दानापुर स्टैंड रोड, दीघा आशियाना नगर, पटना सिटि के लोहरवाघाट, दीघा, आशियाना नगर, दीघा, एक्जीबीशन रोड, बांसकोठी, जक्कनपुर आदि इलाके में डेंगू के मरीज मिले है. वर्षा का पानी जमा होना डेंगू के फैलने का सबसे बड़ा कारण है. ऐसी स्थिति में कभी भी पानी जमा नहीं होने देना चाहिए.

Also Read: जदयू विधायक चाहते हैं तेजस्वी यादव बनें मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार और लालू यादव को लेकर किया बड़ा दावा..

डेंगू के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. लेकिन, लोगों के अनुसार यह काम नहीं कर रहा है. इस कारण लोग पूरे दिन परेशान रहे. फॉगिंग को लेकर भी सूचना के लिए नंबर जारी किया गया है. लोगों की सहायता के लिए फोन संख्या 0612-2951964 या वाट्सएप नंबर 7739851777 जारी किया किया गया है. इस पर लोग सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं. हॉस्पिटलाइजेशन, बेड की उपलब्धता, ब्लड व प्लेटलेट्स की उपलब्धता आदि से संबंधित जानकारी ली जा सकती है. लेकिन, बताया जाता है कि यह नंबर काम नहीं कर रहा है. इस कारण लोगों को समस्या उठाना पड़ रहा है.

Also Read: बिहार: छपरा में नहर में स्कॉर्पियो के गिरने से 5 लोगों की मौत, रोहतास में साइकिल समेत नहर में समा गयी छात्रा
रोकथाम के लिए किया जा रहा प्रयास

वहीं, फिलहाल स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ चुका है. डेंगू की रोकथाम के लिए फॉगिंग व एंटी लार्वा का छिड़काव करने का आदेश है. बता दें ति कई इलाकों में नियमित इसका छिड़काव भी किया जा रहा है. डेंगू बीमारी की रोकथाम के लिए नगर निगम की टीम तैयार है. राज्य के अलग- अलग हिस्सों में तेजी से यह बीमारी फैल रही है. अस्पतालों में बेड की भी व्यवस्था की गई है. भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डेंगू के 34 मरीज व सदर अस्पताल में डेंगू के दो मरीज का इलाज हो रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में मरीज मिलने के बाद छिड़काव फॉगिंग सिविल सर्जन की ओर से कराया जाएगा. नगर निगम के नगर आयुक्त और सिटी मैनेजर को भी फॉगिंग व एंटी लार्वा दवा का छिड़काव करने को लेकर आदेश दिया गया है. बता दें कि बारिश के बाद कई इलाकों में जलजमाव की परेशानी उत्पन्न हो गई है. यह भी डेंगू का एक बड़ा कारण बन सकता है.


Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का संभावित कट-ऑफ बता रहे एक्सपर्ट, जानिए BPSC ने कैसे सवाल पूछे…

Next Article

Exit mobile version