बिहार: पटना में फिर मिले डेंगू के नए मरीज, चिंता बढ़ा रहे आकड़े, जानें किस क्षेत्र में खतरा अधिक

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के नए मरीज मिले है. बढ़ते आकड़ों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में 11 डेंगू के नए संक्रमित मिले है. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है.

By Sakshi Shiva | September 2, 2023 1:12 PM

Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर डेंगू के नए मरीज मिले है. मरीजों की बढ़ते आकड़ों ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है. पटना जिले में 11 नये डेंगू के मरीज मिले है. चार मरीज अस्पताल में भर्ती हो गए है. जिले में शुक्रवार को डेंगू के 11 नये मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में डेंगू रोगियों की संख्या बढ़कर 82 हो गयी है. कुल 256 लोगों के सैंपल की जांच में इतने मरीज मिले हैं. 24 घंटे के अंदर चार नये मरीजों को भर्ती किया गया है. इनमें तीन मरीज पीएमसीएच के डेंगू वार्ड व एक मरीज आइजीआइएमएस में भर्ती हुआ. जानकारों के अनुसार बीते पांच दिनाें के अंदर शहर में डेंगू के मामले बढ़े हैं. वर्तमान में सबसे अधिक बांकीपुर और नूतन राजधानी अंचल में मरीज मिल रहे हैं. इस आकड़े ने लोगों की चिंता को बढ़ा दिया है.

अस्पतालों में डेंगू के लिए बेड सुरक्षित..

एनएमसीएच के डेंगू वार्ड में छह डेंगू मरीजों का इलाज किया जा रहा है. अधीक्षक डॉ राजीव रंजन और उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार ने बताया कि डेंगू मरीजों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर स्थित फैब्रिकेटेड अस्पताल के मेडिसिन विभाग में 20 और शिशु रोग विभाग में 10 बेड आरक्षित किये गये हैं.

Also Read: बिहार में उमस की स्थिति बरकरार, 48 घंटे तक हल्की बारिश के आसार, जानें आपके शहर में कब होगी झमाझम बारिश

यहां कराएं मुफ्त में डेंगू जांच -एम्स पटना, पीएमसीएच, एनएमसीएच, आइजीआइएमएस, आरएमआरआइ और न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में डेंगू की जांच निशुल्क करा सकते हैं. इसके अलावा सभी प्राथमिक और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर रैपिड किट से स्क्रीनिंग की सुविधा है. इसमें पाॅजिटिव आने वालों के सैंपल लेकर एलाइजा विधि से जांच की जाती है.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का आंसर- की जारी, सात सितंबर तक दर्ज करा सकते है आपत्ति, यहां से सीधे करें चेक

राज्य में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. रोजाना नए मरीज सामने आ रहे है. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गयी है. सभी जिला अस्पतालों में बेड को रिजर्व करा दिया गया है. इसमें मच्छरदानी भी उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही सभी जिला अस्पतालों सहित मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों में डेंगू जांच किट उपलब्ध करा दी गयी है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना में राज्य स्तर पर 104 कॉल सेंटर सह नियंत्रण तथा मुख्य मलेरिया कार्यालय, स्वास्थ्य भवन, सुल्तानगंज पटना में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. इसमें 0612-2370131 पर फोन कर जानकारी दी जा सकती है.

Also Read: बिहार: कोढ़ा गैंग के शातिर चेन स्नैचिंग की घटना को दे रहे अंजाम, कार का शीशा तोड़कर भी उड़ाए लाखों रुपए
बारिश के बाद जलजमाव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

बता दें कि बारिश के बाद जलजमाव के कारण डेंगू के मरीजों की सख्या में इजाफा हो रहा है. राजधानी पटना में स्थित दानापुर में सड़क व गली में जलजमाव व कीचड़ है. इसके बाद पानी की निकासी नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है. पिछले सप्ताह हुई बारिश के कारण नगर परिषद के वार्ड 22 के गोला रोड, झखडी महादेव मोहल्ला की सड़क व गली में बारिश का पानी अबतक जमा है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. जलजमाव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी झेलना पड़ रहा है. अबतक उक्त स्थान से जल निकासी की विधिवत व्यवस्था नहीं की जा सकी है. स्थानीय नगारिकों ने बताया कि नाले का निर्माण नहीं कराया गया है, जिससे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है.

लोगों के घरों में पानी घुस गया है. लोगों ने बताया कि जलजमाव के कारण बीमारी फैलने का डर बना हुआ है. बताया जाता है कि मटकोरवा तालाब व नाला का उड़ाही नहीं होने से मोहल्ले में एक सप्ताह से जलजमाव है. उन्होंने बताया कि झखडी महादेव मंदिर के पास दो मोटर पंप लगाये गये हैं. उसके बाद भी पानी की समुचित मात्रा में पानी की निकासी नहीं हो रही है. नप के ईओ जगन्नाथ यादव ने बताया कि लिए मोटर पंप लगा कर दिन रात पानी निकासी की जा रही है.


Also Read: साहित्यकार रमेश कुंतल मेघ के निधन से साहित्य जगत में शोक की लहर, समालोचक को किया गया याद

Next Article

Exit mobile version