9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में डराने लगा अब डेंगू, दो स्वास्थ्य कर्मी समेत 70 नये डेंगू के मरीज मिले,अस्पतालों में फुल होने लगे बेड

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व सचिव संजय कुमार सिंह ने डेंगू को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों और सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा बैठक की है. 24 घंटे में सात डेंगू मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें तीन पीएमसीएच, दो आइजीआइएमएस और दो मरीज एनएमसीएच में भर्ती किये गये हैं.

पटना में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को जिले में फिर डेंगू के 70 नये मरीज मिले. इनमें तीन लोगों में प्लेटलेट्स की कमी होने पर डॉक्टरों ने उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया. इनमें दो स्वास्थ्य कर्मी हैं. वहीं, 24 घंटे में सात डेंगू मरीज भर्ती हुए हैं. इनमें तीन पीएमसीएच, दो आइजीआइएमएस और दो मरीज एनएमसीएच में भर्ती किये गये हैं. हालांकि 24 घंटे में छह मरीजों को डिस्चार्ज किया गया.

सबसे अधिक कंकड़बाग में नये मरीज

मंगलवार को सबसे अधिक कंकड़बाग से आठ मरीज पाये गये हैं, जिनमें पांच अशोक नगर और तीन हनुमान नगर व अन्य इलाके के हैं. इसके अलावा पाटलिपुत्र में चार, बांकीपुर में छह, फुलवारीशरीफ व महेंद्रू में तीन-तीन, गायघाट, कदमकुआं, राजेंद्रनगर व दानापुर में दो-दो, बाकरगंज, बुद्धा कॉलोनी, राजीव नगर और शास्त्रीनगर में एक-एक नये मरीज मिले हैं.

225 डेंगू मरीज मेडिकल कॉलेजों में भर्ती

मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत व सचिव संजय कुमार सिंह ने डेंगू को लेकर सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के अधीक्षकों और सिविल सर्जनों के साथ समीक्षा की. इस दौरान पाया गया कि राज्य के 12 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में अभी 225 डेंगू मरीज भर्ती हैं. इस वर्ष अब तक राज्य में 215 दिनों में डेंगू मरीजों की संख्या 1132 तक पहुंच चुकी है. इनमें 857 सितंबर में पाये गये हैं.

जेएलएनएमसीएच में सर्वाधिक 141, बिम्स पावापुरी में 19, पीएमसीएच में 14, एएनएमसीएच में 11, एम्स,पटना व एनएमसीएच में नौ-नौ, डीएमसीएच में छह, आइजीआइएमएस व जीएमसी, पूर्णिया में पांच- पांच, एसकेएमसीएच व जीएमसी बेतिया में तीन-तीन मरीज भर्ती हैं. सूत्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने बुधवार को सभी डीएम के साथ डेंगू की समीक्षा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें