बिहार में डेंगू जानलेवा हो रहा साबित, मिले 56 नए मरीज, पटना में 33, एक संदिग्ध बच्चे की मौत…

Dengue In Bihar: बिहार के पटना जिला में अब डेंगू जानलेवा साबित होने लगा है. गुरुवार को डेंगू के लक्षण वाले एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं राज्य में 56 नए मरीज तो अकेले पटना में 33 मरीज मिले हैं.

By Abhinandan Pandey | September 6, 2024 7:30 AM
an image

Dengue In Bihar: बिहार के पटना जिला में अब डेंगू जानलेवा साबित होने लगा है. गुरुवार को डेंगू के लक्षण वाले एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चा वैशाली जिले का रहने वाला था और परिजनों ने डेंगू होने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि तेज बुखार से पीड़ित बच्चे का इलाज पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग में चल रहा था.

हालांकि, अस्पताल प्रशासन ने डेंगू से मौत की पुष्टि अभी नहीं की है. विभाग के एक डॉक्टर ने लक्षणों के आधार पर डेंगू की आशंका जताई है. वहीं, गुरुवार को डेंगू के 33 नये मरीज मिले. इनसे 17 मरीज एनएमसीएच और पीएमसीएच में हुई जांच में मिले.

Also Read: सुपौल में प्रेमी युगल को उठाकर स्कूल पर ले गए, कपड़े उतरवाए, मारपीट की…फिर वीडियो किया वायरल…

पटना में मिले 33 नए मरीज, मरीजों की संख्या 386 पहुंची

इससे पहले सोमवार को जिले में डेंगू के 33 मरीज मिले थे. इसके साथ ही अब पटना में डेंगू पीड़ितों की संख्या 386 हो गई है. नए मरीजों में सबसे अधिक कंकड़बाग अंचल के आठ, एनसीसी के छह, बांकीपुर के पांच, अजीमाबाद के छह, पाटलिपुत्र अंचल के चार मरीज हैं. वहीं, बख्तियारपुर, संपतचक, फतुहा और धनरुआ से एक-एक मरीज मिले हैं.

पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ बीपी चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में पॉजिटिव दो मरीज बाहर के हैं, बाकी सभी सात पटना के अलग-अलग मोहल्लों के हैं.

Also Read: वाराणसी में लखनऊ-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, खिड़की क्षतिग्रस्त

राज्य में डेंगू के 56 नए मरीज मिले

वहीं पूरे बिहार की बात करें तो पिछले 24 घंटे में डेंगू के कुल 56 नये मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ कर कुल 926 हो गई है.

हरतालिका तीज व्रत का सबसे शुभ मुहूर्त, जानें पूजन का सही समय, नियम

Exit mobile version