Dengue in Bihar : डेंगू पर गंभीर हुआ प्रशासन, स्वास्थ्य केंद्रों पर अब एंटीजन किट से होगी जांच
करीब 800 जांच किट इन स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजी जा रही है.
पटना के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर डेंगू की जांच करवायी जा सकती है. इन केंद्रों पर रैपिड एंटीजन किट से जांच की जायेगी. इसको लेकर सिविल सर्जन कार्यालय ने तैयारी कर ली है.
करीब 800 जांच किट इन स्वास्थ्य केंद्रों पर भेजी जा रही है. इनके खत्म होने के बाद और भी किट भेजी जायेगी. यहां डेंगू जांच की सुविधा उपलब्ध होने के बाद उम्मीद की जा रही है कि डेंगू के कई नये केस यहां से सामने आयेंगे.
वहीं मरीजों को आसानी से अपने घर के पास ही जांच की सुविधा मिल जायेगी. जिले में अब तक 142 से ज्यादा डेंगू पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें से अकेले करीब 73 मरीज पीएमसीएच माइक्रोबायोलॉजी विभाग की लैब में हुई जांच में मिले थे.
यहां डेंगू की एलाइजा जांच भी होती है. पीएमसीएच में हुई जांच ज्यादा विश्वसनीय मानी जाती है. यहां अगर सुबह 11 बजे तक सैंपल दिया जाये तो उसी दिन जांच रिपोर्ट मिल सकती है. इसके बाद सैंपल देने वालों को रिपोर्ट अगले दिन मिलती है.
डेंगू की सभी तरह की जांच यहां नि:शुल्क होती है. सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि पटना के शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू की रैपिड एंटीजन जांच किट उपलब्ध करवायी जा रही है. जहां जितनी जरूरत होगी उतनी किट उपलब्ध करवायी जायेगी. फिलहाल करीब 800 किट उपलब्ध कराने का निर्देश दे दिया गया है.
Posted by Ashish Jha