14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dengue in Bihar: ठंड बढ़ने के बाद भी कम नहीं हुआ डेंगू का कहर, आइसीयू में एडमिट हुए दो मरीज

Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. राजधानी पटना के साथ राज्य के अन्य जिलों की हालत काफी दयनीय है. चिकित्सकों के अनुमान के विपरीत ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू के मामलों में कमी नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि सारण में दीवाली तक जहां दो मरीज भर्ती थे, अब अचानक संख्या बढ़ गयी है.

Dengue in Bihar: बिहार में डेंगू का कहर जारी है. राजधानी पटना के साथ राज्य के अन्य जिलों की हालत काफी दयनीय है. चिकित्सकों के अनुमान के विपरीत ठंड बढ़ने के बाद भी डेंगू के मामलों में कमी नहीं आयी है. बताया जा रहा है कि सारण में दीवाली तक जहां दो मरीज भर्ती थे, अब अचानक संख्या बढ़ गयी है. दो को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल के आइसीयू में शिफ्ट किया गया है. जबकि तीन डेंगू पीड़ित का इलाज डेंगू वार्ड में ही किया जा रहा है. वहीं एक मरीज को सोमवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

सिविल सर्जन डॉ सागर दुलार सिन्हा ने कहा कि इस समय काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. जिले में लगातार बढ़ते डेंगू पीड़ित मरीजों की संख्या को देख स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी वहां आये डेंगू लक्षण वाले मरीजों की जानकारी सदर अस्पताल को मुहैया कराने की बात कही गयी है. जिससे प्रारंभ अवस्था में ही पीड़ितों का सही इलाज किया जा सके.

डेंगू की आशंका से ग्रसित 20 से 25 मरीज रोजाना सदर अस्पताल के ओपीडी में बने जांच घर में पहुंच रहे है. वहीं जिले के निजी नर्सिंग होम व निजी लैब में भी जांच के लिये मरीजों के आने का सिलसिला जारी है. सदर अस्पताल के प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि सोमवार को 13 मरीजों ने डेंगू की आशंका के बाद जांच कराया. हालांकि सभी मरीजों को पहले ओपीडी में रेफर किया गया था. जहां चिकित्सक से निर्देश मिलने के बाद ही जांच की गयी. सुबह 10 बजे तक जिन मरीजों की जांच हो जा रही है. उन्हें दोपहर तीन से चार बजे तक रिपोर्ट मिल जा रहा है. वहीं सेकेंड शिफ्ट में एक बजे के बाद जांच कराने वालों को अगले दिन रिपोर्ट दी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें