Dengue in Bihar: पटना में तेजी से फैल रहा बुखार, 20 कॉलोनी बने हॉटस्पॉट, बीमारी से बचने का हैं ये उपाय

Dengue in Bihar: पटना जिले के शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में डेंगू लार्वा मिलने लगा है. पीएमसीएच में विगत 15 दिन से रोजाना 110 से 140 बीच डेंगू मरीज मिल रहे हैं. बढ़ रहे केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहरी इलाकों के लिए अलग-अलग जोन बांटकर टीम बनायी है जो गली-मुहल्लों में दस्तक दे रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2022 7:53 PM

Dengue in Bihar: पटना जिले के शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में डेंगू लार्वा मिलने लगा है. पीएमसीएच में विगत 15 दिन से रोजाना 110 से 140 बीच डेंगू मरीज मिल रहे हैं. बढ़ रहे केस को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने शहरी इलाकों के लिए अलग-अलग जोन बांटकर टीम बनायी है जो गली-मुहल्लों में दस्तक दे रही हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी अभियान चलाकर एंटी लार्वा छिड़काव करने के दावे कर रहा है. वहीं शहर के पीएमसीएच व आइजीआइएमएस के डॉक्टरों का कहना है कि शहर के 20 इलाकों में सबसे अधिक डेंगू के मरीज इलाज कराने पहुंच रहे हैं. जिसकी रिपोर्ट के बाद टीम ने हॉट स्पॉट इलाके में दस्तक तेज कर दी है.

इन 20 इलाकों से जांच के लिए पहुंच रहे अधिक सैंपल

वर्तमान में शहर के सभी मुहल्लों में डेंगू अपना कहर बरपा रहा है. लेकिन इनमें सबसे अधिक शहरी इलाकों में 20 सबसे अधिक इलाके माने जा रहे हैं. जहां डेंगू लोगों को डंक मार रहा है. यहां लोगों में बुखार के लक्षण अधिक मिल रहे हैं, जिसके बाद उनका सैंपल लिया जा रहा है. इनमें शहर के ट्रांसपोर्ट नगर, कंकड़बाग, महेंद्रू, गायघाट, सब्जीबाग, फुलवारीशरीफ, शास्त्रीनगर, बुद्धा कॉलोनी, पाटलिपुत्र, गर्दनीबाग, अशोक राजपथ, दीघा, राजेंद्र नगर, रामकृष्णा नगर, गोला रोड, दानापुर, पुनाईचक, बहादुरपुर, राजीव नगर, खांजेकला आदि 20 इलाके से सबसे अधिक डेंगू के मरीज पाये जा रहे हैं. जिनकी सैंपल की जांच शहर के पीएमसीएच अस्पताल में पहुंच रहा है. ऐसे में अब इन इलाकों में डेंगू और मलेरिया के संबंध में तेजी से बचाव कार्य किये जाने का निर्णय लिया गया है.

बुखार न उतरे तो डेंगू की जांच कराने का निर्देश

पटना जिले के सिविल सर्जन डॉ केके राय ने बताया कि डेंगू को लेकर जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अलर्ट कर दिया गया है. सभी पीएचसी, सीएचसी के प्रभारियों को कहा गया है कि दो से तीन दिन में बुखार नहीं कम रहा है तो तुरंत संबंधित मरीज का डेंगू जांच कराया जाये. उन्होंने बताया कि वर्तमान में मौसमी बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. इस बार मरीजों के ठीक होने में टाइम लग रहा है. वर्तमान में कुल मरीजों में लगभग 50 प्रतिशत मरीज सर्फि बुखार से पीड़ित आ रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version