बिहार में नहीं थम रहा डेंगू का डंक, पटना जिले में मिले 62, आंकड़ा पहुंचा 7297 के पार, देखें जिलेवार आंकड़े
सोमवार को 62 नये मरीज मिले जिसके बाद अब तक जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 7297 के पार पहुंच गयी है. 24 घंटे के अंदर शहर की पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती 14 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं.
पटना. पटना जिले में डेंगू संक्रमण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 62 नये मरीज मिले जिसके बाद अब तक जिले में डेंगू संक्रमित मरीजों की संख्या 7297 के पार पहुंच गयी है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 16, बांकीपुर में सात, अजीमाबाद में दो, कंकड़बाग में तीन, नूतन राजधानी में 6, पटना सिटी में दो, दानापुर में एक, फुलवरीशरीफ में पांच, बख्तियारपुर एक, मसौढ़ी, बाढ़ एक व पुनपुन दो मरीज डेंगू के पाये गये हैं. 24 घंटे के अंदर शहर की पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती 14 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये हैं. यह जानकारी सिविल सर्जन डॉ श्रवण कुमार ने दी.
हाजीपुर में एक ही परिवार के पांच लोग डेंगू से पीड़ित
महुआ में इस बार डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद की तमाम कवायद और फॉगिंग के बावजूद लोग डेंगू से बीमार पड़ रहे हैं. ज्यादातार पीड़ित अपना इलाज निजी अस्पतालों में करा रहे हैं. महुआ नगर परिषद क्षेत्र के महुआ मुकुंदपुर गांव में एक ही परिवार के पांच लोगों में डेंगू के लक्षण पाये गये हैं. बताया जाता है कि वार्ड पार्षद रेणु देवी के साथ उनके परिवार के पांच लोग डेंगू की चपेट में आ गये हैं. सभी को निजी हॉस्पिटल में दिखाने के बाद घर पर ही इलाज किया जा रहा है. पार्षद पति भोला ठाकुर ने बताया कि उनकी पत्नी के अलावा पुत्री राज नंदनी, पुत्र दिव्य रत्न, भतीजी गुनगुन तथा भांजी लक्ष्मी कुमारी भी डेंगू से ग्रसित हैं. सभी का घर पर ही इलाज चल रहा है. वहीं महुआ अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ मनोरंजन सिंह ने बताया कि बीते अक्तूबर माह में डेंगू के 21 मरीज मिले थे. नवंबर में एक भी केस नहीं मिला है.
Also Read: बिहार के इस शहर पर छा रहा ब्लैक कार्बन, लोगों के फेफड़े के लिए बन रहा गंभीर खतरा
कहलगांव में 16 डेंगू पीड़ित मिले
कहलगांव. अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को 42 लोगों की डेंगू की जांच की गयी, जिसमें 16 लोग डेंगू पीड़ित पाये गये. प्रभारी उपाधीक्षक डॉ आनंद मोहन ने बताया कि अनुमंडल अस्पताल में अब तक 1452 लोगों की डेंगू जांच की गयी, जिसमें 320 डेंगू पीड़ित पाये गये हैं. अनुमंडल क्षेत्र में डेंगू भयावह तरीके से फैल रहा है. निजी जांच घरों में काफी संख्या में लोग जांच कर रहे हैं. अनुमंडल अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पताल और नर्सिंग होम में भी काफी मरीज भर्ती हो रहे हैं.
गया जिले में दो दिनों में मिले 22 डेंगू पॉजिटिव, 14 मरीज भर्ती
गया जिले में दो दिनों में 22 लोगों की एलाइजा जांच में रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि ठंड का प्रभाव बढ़ते ही आशा व्यक्त की जा रही थी कि अब डेंगू का प्रकोप कमने लगेगा. लेकिन, फिलहाल, इसके मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है. रविवार को 15 व सोमवार को सात लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि सोमवार को 14 मरीजों के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी गयी है. फिलहाल, अस्पताल के डेंगू वार्ड में 14 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बेगूसराय जिले में डेंगू के मिले एक नये मरीज, संख्या हुई 553
बेगूसराय जिले में सोमवार का दिन डेंगू बीमारी को लेकर बेहतर थी. डेंगू के मात्र एक नये मरीज चिन्हित हुये.अस्पताल में पहुंचे 5 मरीज की जांच होने पर एक मरीज को डेंगू से संक्रमित पाया गया. इस तरह जिले में कुल मरीजों की संख्या 552 से बढकर 553 पर पहुंच गयी. रविवार को भी नगर निगम द्वारा डेंगू से बचाव व रोकथाम के लिए वार्ड संख्या एक, दो,तीन,चार,पांच, छह,सात आठ,नौ, 14, 15, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 29, 30, 31, 32, 33, 34, 35, 37, 38, 39, 40, 41, 42, 43 एवं 44 में एंटी लार्वा का छिड़काव व शहर के मुख्य मार्ग में फॉगिंग करायी गयी.
मुंगेर जिले में मिले पांच नये मरीज, कुल आंकड़ा 747
मुंगेर जिले में डेंगू संक्रमण का कहर लगातार जारी है. सोमवार को एक बार फिर एलाइजा जांच में डेंगू के 5 नये मरीज पाये गये. इसके बाद अब डेंगू के कुल मरीजों का आंकड़ा 747 पहुंच गया है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल पांच नये मरीज पाये गये. इसमें एक मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुआ. जबकि इस दौरान एक मरीज को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अबतक कुल 747 मरीज एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें कुल 95 मरीज इलाज के लिये अबतक सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू वार्ड में रविवार तक कुल 70 मरीज इलाजरत हैं. इसमें एक मरीज एलाइजा पॉजिटिव हैं. जबकि शेष 69 मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित हैं.