PMCH और NMCH इलाज के लिए आप जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान! हो सकता है आपको भी Dengue, पढ़ें ये रिपोर्ट
अगर आप PMCH और NMCH इलाज के लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाए. आप भी वहां बीमार हो सकते हैं. डेंगू को लेकर केंद्रीय टीम जांच करने पहुंची थी. PMCH और NMCH परिसर में जमा पानी से डेंगू के लार्वा मिले हैं.
पटना. बिहार में डेंगू का कहर जारी है. पटना सहित कई जिलों में डेंगू के मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. पटना में डेंगू की मरीजों की संख्या बढ़ते देखते हुए केंद्रीय टीम जांच करने पहुंची थी. केंद्रीय टीम की रिपोर्ट चौंकाने वाला आया है. अगर आप PMCH और NMCH इलाज के लिए जा रहे हैं तो सावधान हो जाए. आप भी वहां बीमार हो सकते हैं. बता दें कि केंद्रीय टीम जब पीएमसीएच और एनएमसीएच में पहुंची तो वहां टीम को अस्पताल परिसर में जमा पानी में डेंगू मच्छरों के लार्वा काफी मात्रा में मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
पीएमसीएच और एनएमसीएच में मिले डेंगू के लार्वा
राजधानी पटना में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज मिल रहे हैं. कई लोगों की डेंगू से मौत भी हो चुकी है. डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के तमाम दावे फेल दिख रहे हैं. पटना में डेंगू की स्थिति देखते हुए केंद्रीय टीम पहुंची थी. पटना के पीएमसीएच और एनएमसीएच भी पहुंची. वहां परिसर में जमा पानी का सैंपल लिया गया था. इस जमा पानी में डेंगू मच्छरों के लार्वा काफी मात्रा में मिले हैं. इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. आप वहां इलाज के लिए जाते हैं लेकिन वहां की स्थिति आप को भी डेंगू से पीड़ित कर सकता है.
जांच रिपोर्ट ने खामियों को किया उजागार
केंद्रीय टीम ने जांच रिपोर्ट भी सौंप दी है. जांच रिपोर्ट में टीम ने स्वास्थ्य विभाग के खामियों को उजागार किया है. टीम की रिपोर्ट में स्पष्ट कहा गया है कि समय पर डेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया गया और मानसून के अंतिम दिनों में हुई बारिश और जलजमाव के चलते डेंगू के लार्वा तेजी से पनपे हैं.
PMCH और NMCH जांच के लिए पहुंचे थे तेजस्वी
बता दें कि स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव कुछ दिन पहले पीएमसीएच पहुंचे थे. वहां के व्यवस्था देख नाराज हो गए थे. कई निर्देश दिए थे. वहीं, एनएमसीएच के निरीक्षण के दौरान तेजस्वी यादव ने वहां के अधीक्षक को निलंबित कर दिया था. इसके बाद भी पीएमसीएच और एनएमसीएच की व्यवस्था में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है.