बिहार में जारी है डेंगू का डंक, पटना जिले में मिले 153 नये मरीज, जानें जिलेवार आंकड़े

वर्तमान में पटना शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 118 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. जबकि 24 घंटे में 16 मरीज संबंधित अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गये.

By Ashish Jha | October 13, 2023 9:16 PM

पटना. जिले में लगातार डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम प्रशासन के डेंगू के खात्मे को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलकर रख दी है. वार्डों में कीटनाशक छिड़काव के नाम पर खानपूर्ति की जा रही है. शुक्रवार को पटना जिले में 153 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही डेंगू मरीजों का आंकड़ा 3887 पहुंच गयी है. सबसे अधिक पाटलिपुत्र अंचल में 47, बांकीपुर में 26, नूतन राजधानी 11, कंकड़बाग में 12, दानापुर में छह, फुलवारीशरीफ में पांच, पटना सिटी में दो, अजीमाबाद व अन्य ग्रामीण इलाके से दो से चार के बीच डेंगू के मरीज मिले हैं. वर्तमान में शहर के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच और पटना एम्स में 118 मरीज डेंगू वार्ड में भर्ती हैं. जबकि 24 घंटे में 16 मरीज संबंधित अस्पतालों से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट गये.

बेगूसराय जिले में डेंगू के सात नये मरीज मिले

बेगूसराय जिले में लगातार डेंगू मरीजों की संख्या में इजाफा हो रही है. शुक्रवार को जिले में डेंगू के सात नये मरीज मिले. डेंगू मरीजों की अब कुल संख्या 411 तक पहुंच गयी है. डेंगू को लेकर सदर अस्पताल एवं नगर निगम प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. सिविल सर्जन डा प्रमोद कुमार ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

मुजफ्फरपुर जिले में और 12 मरीजों में डेंगू की हुई पुष्टि

मुजफ्फरपुर जिले में डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ने लगी है. एसकेएमसीएच में शुक्रवार को जांच के दौरान डेंगू के 12 नये केस की पुष्टि हुई है. वहीं एक मरीज में डेंगू व चिकनगुनिया दोनों मिले है. जिले में इस सालअबतक 247 डेंगू के मरीज मिले हैं. जिला वेक्टरजनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ सतीश कुमार ने बताया कि लैब से आयी जांच रिपोर्ट में डेंगू के 12 नये मरीज मिले हैं. एसकेएमसीएच व निजी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती मरीजों का मॉनीटरिंग की जा रही है. निजी अस्पतालों में जिन मरीज में डेंगू की पुष्टि हो रही है, उनका ब्लड सैंपल लएलाइजा जांच के लिए लैब भेजा जा रहा है. सभी पीएचसी को अलर्ट किया गया है.

नालंदा जिले में फिर मिले डेंगू के तीन मरीज

बिहारशरीफ में डेंगू का डंक अभी भी जारी है. सदर अस्पताल की प्रयोगशाला में 56 सैंपलों की जांच में तीन डेंगू पॉजिटिव आयी . जिले में मरीजों की संख्या 165 तक पहुंच गयी है. मलेरिया निरीक्षक चितरंजन कुमार ने बताया कि परवलपुर व इस्लामपुर में डेंगू नियंत्रण के लिए दवा की फॉगिंग की गयी. वहां पर गत दिनों डेंगू के मरीज चिंहित हुए थे.

मुंगेर में मिले डेंगू के चार मरीज, कुल आंकड़ा 483

मुंगेर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. शुक्रवार को भी जिले में एलाइजा जांच में डेंगू के चार नये मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अबतक मिले कुल डेंगू मरीजों का आंकड़ा 483 हो गया है. वहीं सदर अस्पताल में अब भी प्रतिदिन डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित मरीज भर्ती हो रहे हैं. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि जिले में एलाइजा जांच में शुक्रवार को डेंगू के कुल चार मरीज पाये गये. इसमें से एक भी मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती नहीं हुये.

अबतक कुल 483 मरीज डेंगू से पीड़ित

शुक्रवार को पूर्व में पाये गये दो डेंगू मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. जबकि वर्तमान में एलाइजा जांच में पॉजिटिव मिले एक डेंगू मरीज का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 483 मरीज डेंगू से पीड़ित पाये गये हैं. जिसमें कुल 62 इलाज के लिये भर्ती हुये. जबकि इसमें से कुल 61 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गये. वहीं शुक्रवार तक सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में कुल 54 मरीज इलाजरत है. जिसमें एक एलाइजा पॉजिटिव है. जबकि शेष मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित हैं.

Also Read: पिंडदान में ओल (सूरण), केला और मीन का क्या है महत्व, भगवान राम ने मांस से किसका किया था पिंडदान

जहानाबाद में डेंगू के तीन नये मरीज मिले

जहानाबाद जिले में डेंगू का कहर बदस्तूर जारी है. ताजा मामले में फिर डेंगू के तीन नये मरीज मिले हैं. इनमें से एक पाली काको का निवासी है, जबकि दो मरीज जहानाबाद शहरी क्षेत्र के हैं. शहरी क्षेत्र के मरीजों में एक मरीज राजा बाजार, जबकि दूसरा एरकी मुहल्ले का है. डेंगू के इन सभी मरीजों को होम केयर में रखा गया है. इन तीन मरीजों के मिलने के साथ ही जिले में डेंगू से ग्रसित होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 71 हो गयी है.

गया में सात की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, 14 मरीज भर्ती

जिले में डेंगू जांच में सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. सिविल सर्जन डॉ रंजन कुमार सिंह ने बताया कि मगध मेडिकल के डेंगू वार्ड में 14 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें नौ कन्फर्म व पांच संदिग्ध मरीज शामिल हैं. शुक्रवार को एक मरीज को ठीक होने पर छुट्टी दी गयी है. उन्होंने बताया कि प्लेटलेट्स मशीन खराब होने पर जरूरत वाले मरीजों को रेफर किया जायेगा.

सीवान में डेंगू के पांच नये मरीज मिले, संख्या बढ़कर हुई 159

सीवान जिले में डेंगू का कहर जारी है. गुरुवार को कंफर्मेशन जांच में डेंगू के पांच नये मरीज मिले हैं. इस तरह अब डेंगू मरीजों की संख्या सरकारी आंकड़ों के अनुसार 159 हो गयी है. गुरुवार को डेंगू कंफर्मेशन जांच में तीन मरीज सदर प्रखंड के सीवान शहर के, एक मरीज बड़हरिया तथा एक मरीज पचरुखी के शामिल हैं. सीवान नगर परिषद क्षेत्र के जिन क्षेत्रों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, उन क्षेत्रों में नगर परिषद द्वारा समय से फॉगिंग एवं छिड़काव नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण डेंगू का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. जिला मलेरिया विभाग द्वारा नगर पंचायतों एवं नगर परिषद को संक्रमित क्षेत्र की सूची उपलब्ध करा दी जा रही है. ऐसा लगता है कि नगर पंचायतों एवं नगर परिषद द्वारा कागज पर ही फागिंग एवं छिड़काव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version