Loading election data...

बिहार में डेंगू का डंक जारी, पटना जिले में मिले 32 नये मरीज, देखें जिलेवार आंकड़े

पटना जिला में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना जिले में 32 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4263 हो गया है. आज सबसे अधिक मरीज पाटलिपुत्र में सात नये मरीज मिले हैं.

By Ashish Jha | October 16, 2023 9:20 PM

पटना. पटना जिला में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसके कारण लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार सोमवार को पटना जिले में 32 नये डेंगू के मरीज मिले हैं. बांकीपुर में छह, पाटलिपुत्र सात, कंकड़बाग में तीन, पटना सिटी में तीन, अजीमाबाद में दो, दानापुर, पटना सदर, फुलवारीशरीफ और पुनपुन में एक मरीज मिले हैं. जबकि पांच मरीज का पता और नाम सही नहीं पाया गया. इसके साथ ही पटना जिले में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 4263 हो गया है. आज सबसे अधिक मरीज पाटलिपुत्र में सात नये मरीज मिले हैं. राहत वाली आज किसी मरीज के मरने की खबर नहीं है.

मुंगेर में मिले 12 नये मरीज, अब तक 517 लोग हो चुके हैं प्रभावित

मुंगेर जिले में डेंगू मरीजों के मिलने का सिलसिला अब भी जारी है. इस बीच पिछले दो दिनों से प्रतिदिन मिलने वाले डेंगू मरीजों की संख्या भी बढ़ गयी है. सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 12 नये मरीज पाये गये. इसके बाद जिले में अबतक डेंगू पॉजिटिव मिले मरीजों की संख्या भी 517 हो गयी है. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि जिले में सोमवार को एलाइजा जांच में डेंगू के कुल 12 नये मरीज पाये गये. वहीं पूर्व में एलाइजा जांच में डेंगू मिले दो मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया. उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 517 मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें से 65 मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. जबकि इसमें से 63 मरीज अबतक इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. वहीं सदर अस्पताल के प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में बने डेंगू स्पेशल वार्ड में कुल 58 मरीज भर्ती हैं. इसमें से दो मरीज एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव मिले हैं. जबकि शेष 56 मरीज डेंगू के संदिग्ध लक्षणों से पीड़ित हैं.

तीन की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव, 18 मरीज भर्ती

गया जिले में एलाइजा जांच में तीन लोगों की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आयी है. मगध मेडिकल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ एनके पासवान ने बताया कि फिलहाल अस्पताल के डेंगू वार्ड में 18 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें 12 कंफर्म व छह संदिग्ध मरीज शामिल हैं. दो मरीज की स्थिति ठीक रहने पर सोमवार को छुट्टी दी गयी है. उन्होंने बताया कि ब्लड सेपरेशन यूनिट में प्लेटलेट्स मशीन अब तक ठीक नहीं हो पाया है. संबंधित एजेंसी के इंजीनियर व कर्मचारी पूरी तरह से लापरवाह दिखते हैं. कोलकाता से ट्रेन के माध्यम से रविवार की रात मशीन बनाने के लिए सामान आया. लेकिन, उसे उतारा नहीं गया और मशीन का सामान दोबारा कोलकाता पहुंच गया है. उपाधीक्षक ने बताया कि प्लेटलेट्स नहीं मिलने के चलते हर वक्त जरूरत वाले मरीजों को दूसरे शहर में रेफर करना पड़ रहा है. हाल के दिनों में डेंगू पॉजिटिव की संख्या कम नहीं रही है. इस स्थिति में सेपरेशन यूनिट चालू होना बहुत जरूरी है. मंगलवार तक मशीन को बनाने की बात इंजीनियर बता रहे हैं.

Also Read: बिहार में ओवरलोड बसों का निबंधन होगा अब रद्द, परिवहन विभाग ने स्कूलों को भी भेजा सख्त निर्देश

मधुबनी में डेंगू के चार नए मरीज मिले, मरीजों की संख्या हुई 54

मधुबनी जिले में रविवार को डेंगू के चार नये मरीजों की पहचान के बाद जिला स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. जिले में चार मरीजों के चिन्हित होने के बाद मरीजों की संख्या 54 हो गया है. इसमें से 4 मरीज ट्रेसलेस बताया जा रहा है. जबकि दो मरीजों के ट्रैवल हिस्ट्री की सूचना नहीं है. वहीं चिन्हित 54 मरीजों में 10 मरीज जिले से हैं. जबकि अन्य मरीज अन्य डेंगू प्रभावित जिले व राज्य से आयें है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डा विनोद कुमार झा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में प्लेटलेट्स डेढ़ लाख के लगभग होनी चाहिए. रविवार को चिन्हित चार मरीजों में आदर्श नगर कालोनी निवासी 32 वर्षीय महिला मिठ्ठू कुमारी, नोनिया टोल निवासी 24 वर्षीय नरेश महतो, राघोपुर बलाट निवासी 60 वर्षीय हीरा देवी एवं केवटी निवासी 18 वर्षीय गोलू महतो है. डॉ. विनोद कुमार झा ने कहा कि डेंगू के चिन्हित मरीज हीरा देवी एवं गोलू महतो का प्लेटलेट्स कम होने के कारण सदर अस्पताल स्थित डेंगू वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा.

बिहारशरीफ में फिर मिले डेंगू के पांच मरीज

बिहारशरीफ में ठंड का कमोबेश आगाज हो चुका है. बावजूद डेंगू का डंक अभी भी जारी है. आये दिन जिले के किसी न किसी हिस्से में इसके रोगी प्रतिवेदित हो रहे हैं. यानी की डेंगू मच्छर का डंक मारने का क्रम जारी है. इसकी चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं. सोमवार को भी जिले में डेंगू के पांच नये मरीज प्रतिवेदित हुए हैं. जो सभी राजगीर हैं. मलेरिया निरीक्षक चितरंजन कुमार ने बताया कि पावापुरी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की ओर से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार पांच डेंगू के मरीज मिले हैं. जो सभी राजगीर सीआरपीएफ कैंप के हैं. वहां पर दवा की फॉगिंग के लिए नगर परिषद ,राजगीर को लिखा गया है. जिले में अब तक डेंगू के 177 रोगी चिह्नित हो चुके हैं. इसमें आठ मरीज दूसरों जिलों के हैं. परवलपुर व कतरीसराय में दवा की फॉगिंग करायी गयी है. पूर्व में उक्त जगहों पर रोगी प्रतिवेदित हुए थे.

Next Article

Exit mobile version