बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 20 हजार के करीब, अक्टूबर में मिले नौ हजार केस, जानिए ताजा अपडेट

Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच चुका है. सबसे अधिक अक्टूबर के महीने में मरीज मिले है. वहीं, अभी भी नए मरीज मिल रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में फिर सात डेंगू के नए मरीज मिले है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 12:39 PM

Bihar News: बिहार में डेंगू मरीजों का आंकड़ा 20 हजार के करीब पहुंच गया है. सबसे अधिक केस अक्टूबर के महीने में मिले है. वहीं, अभी भी नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. मुजफ्फरपुर जिले में फिर सात डेंगू के नए मरीज पाए गए है. रविवार को डेंगू के सात नये केस मिले हैं. इनमें तीन मुशहरी, एक कुढ़नी, एक मोतीपुर, एक बंदरा और एक गायघाट का मरीज है. इस तरह जिले में अब डेंगू मरीजों की संख्या 540 हो गयी है. जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा है कि रोज पांच से सात केस अभी भी मिल रहे हैं. सभी जगहों पर मच्छर मारने के लिये दवा का छिड़काव किया जा रहा है. मौसम में बदलाव हुआ है. ठंड पड़ने के बाद डेंगू के मच्छरों का प्रसार बंद हो जायेगा.


सात मरीजों की हुई मौत

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में जांच के बाद डेंगू के चार नये मरीज मिले. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार जिले में अबतक सात डेंगू मरीज की मौत हुई है. इस समय डेंगू के एक गंभीर मरीजों को मेडिसिन विभाग के एचडीयू में भर्ती किया गया है. कुल डेंगू मरीजों की संख्या 1355 हो गयी है. मायागंज अस्पताल में डेंगू के चार संदिग्ध मरीज भर्ती हुए, वहीं 11 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किये गये. मायागंज अस्पताल में कुल 13 मरीजों का इलाज चल रहा है.

Also Read: बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक की गोली से जख्मी युवती की भी हुई मौत, सामने आया हत्यारे का लिखा लेटर
20 दिनों में मिले 3782 नए मरीज

ठंड बढ़ने के साथ ही राज्य में डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने लगी है. इस साल राज्य में डेंगू का अधिक प्रभाव रहा. इस वर्ष के चार महीने में राज्य में डेंगू के 19,712 मरीज पाये गये. इधर सोमवार को राज्य में 28 नये डेंगू रोगियों की पहचान की गयी है. इनमें पटना जिले में 13 नये मरीज शामिल हैं. इसके अलावा सारण में चार, नालंदा में तीन, बक्सर और मुंगेर में दो-दो नये केस सामने आये हैं. वहीं, अस्पतालों में भर्ती रोगियों की संख्या घटकर 137 रह गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ अक्तूबर में सबसे अधिक करीब में नौ हजार डेंगू रोगियों की पुष्टि हुई, जबकि सितंबर में 6146 और नवंबर के 20 दिनों में 3782 रोगी मिले हैं. सितंबर में प्रतिदिन डेंगू के औसतन दो सौ से ढाई सौ केस सामने आ रहे थे, जो अक्तूबर में बढ़कर साढ़े तीन सौ से चार सौ रोगी प्रतिदिन हो गये.

Also Read: बिहार के अस्पतालों के चिकित्सकों की हड़ताल, IMA की घोषणा, जानिए वजह व इमरजेंसी सेवाओं को लेकर अपडेट
चिकित्सक से सलाह लेना जरूरी

नवंबर के प्रारंभ में भी डेंगू का असर कम हुआ. इसके बावजूद प्रतिदिन औसतन डेढ़ सौ से पौने दो सौ रोगी मिलते रहे, जबकि अब ठंड का धीरे-धीरे असर बढ़ने लगा है, तो डेंगू के नये मामले भी कम होने लगे हैं. वहीं, डेंगू के लक्षणों की बात करें तो इसमें 104 डिग्री का तेज बुखार आता है और सिर में तेज दर्द होता है. यह लगातार रहता है. शरीर के साथ जोड़ों में भी दर्द होता है. खाना को पचाने में परेशानी होती है. साथ ही उल्टी होना, भूख कम लगना व ब्लड प्रेशर कम हो जाना इसके कुछ अन्य लक्षण हैं. चिकित्सक सलाह देते है कि तीन दिनों से ज्यादा बुखार के रहने पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. खुद से इलाज करना खतरनाक हो सकता है. चिकित्सक से सलाह लेना अनिवार्य है. बता दें कि डेंगू का मच्छर आम तौर पर दिन में काटता है. गर्मी और बारिश के मौसम में यह बीमारी तेजी से फैलती है. डेंगू के मच्छर हमेशा साफ पानी में पैदा लेते हैं. वहीं, अब डेंगू की रफ्तार कम हुई है. फिलहाल, डेंगू के प्रकोप में और कमी आने की आशंका जताई जा रही है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए किन छात्रों को एग्जाम देने का नहीं मिलेगा मौका

Next Article

Exit mobile version