Dengue Update in Patna: एक महीने में सिर्फ PMCH में 67 भर्ती, सबसे अधिक राजधानी के मरीज
Patna प्रमंडल में Dengue के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते एक महीने में 67 डेंगू के भर्ती हुए हैं.
पटना. पटना समेत पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप तेजी से फैला हुआ है. पटना प्रमंडल में डेंगू के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. शहर के पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बीते एक महीने में 67 डेंगू के भर्ती हुए हैं. हालांकि राहत की बात तो यह है कि इनमें आधे से अधिक ठीक होकर अपने घर चले गये. इनमें सबसे अधिक 38 मरीज पटना जिले के हैं. इसके अलावा भोजपुर, बक्सर, गया, नालंदा, गोपालगंज आदि जिले के मरीज शामिल हैं.
डेंगू वार्ड बनाया गया है
अस्पताल में कुल 30 बेड का डेंगू वार्ड बनाया गया है. वर्तमान में यहां रोजाना दो से पांच के बीच नये मरीज हो रहे हैं, जबकि दो से तीन के बीच मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा रहे हैं. अस्पताल प्रशासन की ओर से डेंगू मरीजों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय व स्वास्थ्य विभाग रोजाना भेजी जाती है.
1 से लेकर 63 साल के मरीज हुए भर्ती
जिले में डेंगू का प्रकोप सितंबर में सबसे ज्यादा है. अगस्त महीने में पीएमसीएच में सिर्फ पांच मरीज भर्ती हुए थे. जिसमें तीन शहरी क्षेत्र के थे. जबकि दो ग्रामीण क्षेत्र के. सिविल सर्जन कार्यालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में करीब 600 मरीज डेंगू के पुष्टि किये गये हैं. इनमें 40 प्रतिशत मरीज पीएमसीएच में भेजे गये सैंपल जांच में पुष्टि हुई है. भर्ती मरीजों में एक साल से लेकर 63 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं. वर्तमान में पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में 28 मरीज भर्ती हैं.
‘इलाज के बाद डेंगू मरीजों को राहत मिल रही है’
वहीं पीएमसीएच के प्रिंसिपल डॉ विद्यापति चौधरी ने कहा कि इलाज के बाद डेंगू मरीजों को राहत मिल रही है. अधिकांश मरीज पांच से सात दिन भर्ती के बाद ठीक हो रहे हैं. वहीं अगर डेंगू वार्ड अगर फुल होता है तो बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. इसके अलावा 10 बेड का अलग से बच्चों के लिए भी डेंगू वार्ड बनाने का निर्णय लिया गया है. ताकि शिशु वार्ड में कम उम्र डेंगू पीड़ित बच्चों को कोई परेशानी नहीं हो.