16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar Airport: पटना और रांची से देवघर की फ्लाइट का बदला टाइमिंग, जानें अब किस दिन मिलेगी फ्लाइट…

Deoghar Airport रांची और पटना के लिए जो हर एक दिन देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरती थी उसमें बड़ा बदलाव किया गया है.

देवघर एयरपोर्ट (Deoghar Airport) बनने के बाद से चार शहरों को हवाई सेवा को जोड़ा गया है. कोलकाता, दिल्ली, पटना और रांची इसमें शामिल हैं. इन शहरों से इंडिगो की फ्लाइट रोजाना देवघर एयरपोर्ट के लिए उड़ाने भरती है. लेकिन 1 जून से हवाई सेवा में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं.इंडिगो की तरफ से जो सूचना मिल रही है उसके अनुसार रांची और पटना के लिए जो हर एक दिन देवघर एयरपोर्ट से उड़ान भरती थी उसमें बड़ा बदलाव किया गया है. रांची से यह उड़ान अब सप्ताह में मात्र तीन दिन उड़ान भरेगी. जबकि देवघर के लिए यह फ्लाइट अब पटना से चार दिन उड़ान भरेगी. हालांकि कोलकाता ओर दिल्ली के लिए रोजाना फ्लाइट की सेवा उपलब्ध रहेगी.

किस दिन कौन सी फ्लाइट उड़ान भरेगी

इंडिगो सूत्रों का कहना है कि देवघर एयरपोर्ट से रांची और पटना के लिए अब हर दिन हवाई सेवा उपलब्ध नहीं रहेगी.एक जून से पटना और रांची के लिए एक दिन छोड़कर देवघर से पटना व रांची के लिए उड़ान सेवा रहेगी.सोमवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता, मंगलवार को रांची-दिल्ली-कोलकाता, बुधवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता, गुरुवार को रांची-दिल्ली-कोलकाता, शुक्रवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता, शनिवार को रांची-दिल्ली-कोलकाता, रविवार को पटना-दिल्ली-कोलकाता.

जानें रांची और पटना की फ्लाइट की टाइमिंग

इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 7944 देवघर एयरपोर्ट दिन के 11:15 बजे उड़ान भरकर 1 घंटे में दोपहर 12:15 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचती है. वहीं पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट संख्या 6E 7945 दोपहर 12:35 उड़ान भरकर 1:35 बजे देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करती है. इसके साथ देवघर से रांची के लिए फ्लाइट संख्या 6E7965 देवघर एयरपोर्ट से शाम के 4:45 बजे उड़ान भरती है और रांची एयरपोर्ट 05:40 बजे पहुंचती है. वहीं फ्लाइट संख्या 6E7964 रांची से दोपहर 03:25 बजे उड़ान भरती है और 04:25 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें