24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहद से किसानों को अब समृद्ध करेगा विभाग, जानें क्या है योजना

शहद से किसानों को समृद्ध करने की योजना पर सहकारिता विभाग ने पहल शुरू कर दी है. योजना को लागू करने के लिए प्रखंडों में प्राथमिक मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादक, प्रसंस्करण व विपणन सहकारी लिमिटेड का गठन किया जायेगा.

संजीव, भागलपुर : शहद से किसानों को समृद्ध करने की योजना पर सहकारिता विभाग ने पहल शुरू कर दी है. योजना को लागू करने के लिए प्रखंडों में प्राथमिक मधुमक्खी पालन, शहद उत्पादक, प्रसंस्करण व विपणन सहकारी लिमिटेड का गठन किया जायेगा. इससे किसानों को जोड़ा जायेगा. इसके बाद इस दिशा में काम शुरू होगा. योजना लागू करने के लिए 20 जिलों को शामिल किया गया है, जिसमें भागलपुर, बांका व मुंगेर है.

केसीसी की भी मिलेगी सुविधा

प्रखंड स्तर पर समिति के गठन के बाद राज्यस्तरीय सहकारी संघ गठित होगा. प्राथमिक समितियां क्षेत्र के मधुमक्खी पालकों से शहर व अन्य उत्पादों का संग्रहण, भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन का कार्य करेगी. इच्छुक सदस्यों को मधुमक्खीपालन का प्रशिक्षण देकर आवश्यक सहायता करेगी. को-ऑपरेटिव बैंक से केसीसी ऋण की सुविधा उपलब्ब्ध करायी जायेगी.

राज्य के इन जिलों में लागू होगी योजना

भागलपुर, बांका, पू चंपारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भोजपुर, बक्सर, सासाराम, नालंदा, गया, अरवल, पटना, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, मुंगेर व जमुई.

समिति का कार्य क्षेत्र

प्रखंड में सीमित होगा कार्यक्षेत्र, लेकिन उत्पादों की बिक्री का कार्यक्षेत्र सीमित नहीं होगा. इससे अच्छे चरित्र, दिमागी हालत ठीक और 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले जुड़ सकेंगे. योग्य व्यक्ति प्रबंधकारिणी कमेटी को आवेदन देंगे और कमेटी उनका चयन करेगी.

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला सहकारिता पदाधिकारी, भागलपुर जैनुल आबदीन अंसारी कहते हैं कि विभाग के सचिव का पत्र प्राप्त हुआ है. मधुमक्खी पालन को लेकर प्राथमिक समितियों का गठन व निबंधन का निर्देश मिला है. जिला स्तर से समन्वय स्थापित कर समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण व अन्य लाभ दिलाने की कार्रवाई जल्द शुरू कर दी जायेगी.

posted by ashish jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें