Loading election data...

मुजफ्फरपुर में तत्कालीन जेलर पर चलेगी विभागीय कार्रवाई, गृह विभाग ने जारी किया निर्देश

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में तत्कालीन जेलर पर विभागीय कार्रवाई चलेगी. गृह विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि सुनील कुमार मौर्य के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पदस्थापित रहने के दौरान कारा बंद सजावार बंदी नीरज कुमार ने भागने का प्रयास किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2022 5:57 PM

मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा से सजावार बंदी नीरज कुमार के भागने की कोशिश करने के मामले में तत्कालीन जेलर सुनील कुमार मौर्य पर विभागीय कार्रवाई चलेगी. कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय गृह विभाग के संयुक्त सचिव सह निदेशक ने यह आदेश जारी किया है. वर्तमान में सुनील कुमार मौर्य उपकारा उदाकिशुनगंज में पदस्थापित है. उनके खिलाफ चलने वाले विभागीय कार्रवाई के संचालन पदाधिकारी पूर्णिया सेंट्रल जेल के अधीक्षक को बनाया गया है. वहीं, खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के अधीक्षक को प्रस्तुतिकरण पदाधिकारी नियुक्त किया गया है.

24 जनवरी को किया गया था भागने की कोशिश

गृह विभाग से जारी आदेश में कहा गया है कि सुनील कुमार मौर्य के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में पदस्थापित रहने के दौरान 24 जनवरी 2022 को कारा बंद सजावार बंदी नीरज कुमार ने भागने का प्रयास किया था. उक्त मामले में बंदियों एवं अधीनस्थ कर्मियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं आसूचना का अभाव देखा गया था. इस मामले में बीते 15 जुलाई को अधीक्षक के द्वारा मौर्य के विरूद्ध आरोप पत्र गठित कर विभाग को उपलब्ध कराया गया है. इसी के आधार पर विभागीय कार्रवाई चलाने की अनुशंसा की गई है.

गृह विभाग ने जारी किया निर्देश

इसके अलावे सुनील कुमार मौर्य के बेगूसराय मंडल कारा में उपाधीक्षक रहने के दौरान 2009 – 10 से 2014- 15 में प्रेरणा कार्यक्रम के संचालन हेतु प्राप्त राशि, सिविल डाइट मनी तथा बंदी पारिश्रमिक की राशि में अनियमितता बरतने के आरोप में भी आरोप गठित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश गृह विभाग ने दिया है. केंद्रीय कारा पूर्णिया के अधीक्षक को संचालन पदाधिकारी बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version