13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के बगहा में बवाल के बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती, जानिए क्या है हाल

उपद्रवियों ने रत्नमाला मोड़ के समीप बगहा के सीओ अभिषेक आनंद के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया और तीन सुरक्षा कर्मियों को जख्मी कर दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन डेढ़ दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

सोमवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच पथराव व झड़प में पांच पुलिस कर्मी, पत्रकार समेत एक दर्जन लोग घायल हो गये थे. इसके बाद  तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.  स्थिति को नियंत्रित करने में अधिकारी व पुलिस प्रशासन द्वारा घटना के बाद से अब तक बगहा बाजार के चौक चौराहे, मुख्य सड़क समेत रत्नमाला, पुअर हाउस, चंडी स्थान, मलपुरवा व रहमान नगर आदि जगहों पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत भारी संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है.

डीएम व डीआइजी ने घटनास्थल का लिया जायजा

घटना की सूचना पर डीएम दिनेश कुमार राय, चंपारण के डीआइजी जयंतकांत, डीडीसी अनिल कुमार सिन्हा, विपिन कुमार यादव बगहा पहुंच वस्तु स्थिति का अवलोकन किया.  घटना से जुड़े सभी पहलुओं की बारीकी से जानकारी ली. इस दौरान  लोगों से क्षेत्र में आपसी भाईचारा व सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर अपील की.  स्थिति नियंत्रित होने तक पुलिस पदाधिकारी, अधिकारी व पुलिस बलों की संवेदनशील जगहों पर 24 घंटे निगरानी करते रहने का निर्देश दिया गया.  एसडीएम व एसपी समेत अन्य अधिकारियों को लोगों पर पैनी नजर बनाते हुए शांति व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया.

लोगों से शांति व सौहार्द बनाने की हो रही अपील

इसी क्रम में एसपी किरण कुमार गोरख जाधव, एएसपी अभियान देवेश कुमार मिश्र, एसडीएम डॉ. अनुपमा सिंह, एएसडीएम सरफराज नवाज, एसडीपीओ कैलाश प्रसाद, मुख्यालय एसडीपीओ अशोक कुमार चौधरी, बीडीओ रवि रंजन, सीओ अभिषेक आनंद आदि पदाधिकारियों द्वारा बगहा बाजार के विभिन्न वार्ड व मुहल्लों से लेकर रत्नमाला, पुअर हाउस, चंडी स्थान, मलपुरवा, रहमान नगर की मॉनीटरिंग की जा रही है. लोगों से शांति व सौहार्द बनाने की अपील की जा रही है.

सीओ के वाहन को किया गया क्षतिग्रस्त

मंगलवार को सुबह उपद्रवियों ने रत्नमाला मोड़ के समीप बगहा एक के सीओ अभिषेक आनंद के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.  तीन सुरक्षा कर्मियों को घायल कर दिया. इसके बाद पुलिस प्रशासन डेढ़ दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रहा है.  प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की शिकायत पर खबर संकलन करने पहुंचे दो पत्रकारों का उपद्रवियों ने हमला कर मोबाइल व पैसा छीनने के साथ उनके साथ हाथापाई की. बगहा में शांति बहाल को लेकर पुलिस मुस्तैदी से जुटी हुई है. सड़कों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है.

आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त

महावीरी जुलूस निकलने के दौरान वार्ड नंबर 32 व 33 रत्नमाला मुहल्ला मुख्य सड़क में उपद्रवियों द्वारा सड़क के किनारे खड़े वाहनों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं कुछ घरों के खिड़की, दरवाजा व नाश्ता चाय के दुकानों को तोड़-फोड़ दिया गया है.

माले विधायक ने रत्नमाला मुहल्ला पहुंच लिया जायजा

सिकटा भाकपा माले विधायक वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच पथराव व झड़प का जायजा लेने मंगलवार की सुबह बगहा नगर के वार्ड नंबर 32 व 33 रत्नमाला मुहल्ला के लोगों से मिलकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और लोगों को आश्वस्त किया कि जो भी घटना हुई है. निंदनीय है. अभी से आपसी सौहार्द के साथ शांति व्यवस्था बनाये, जो भी अशांति फैलाने का कार्य किया है उसे कर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. मौके पर वरिष्ठ नेता दयानंद द्विवेदी, भिखारी प्रसाद, राज्य प्रतिनिधि सुनील यादव, जिलाध्यक्ष फरहान रजक, अख्तर इमाम आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें