25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटनावासियों को नगर निगम देने जा रहा है नई सुविधा, जल्द ही वार्ड पार्षद के यहां भी जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स

वार्ड पार्षदों के लैपटॉप पर कंप्यूटर ऑपरेटर के सहयोग से स्थानीय लोग होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. प्रिंटर की मदद से कंप्यूटर ऑपरेटर इन लोगों को भुगतान की रसीद भी दे देगा.

पटना. जल्द ही अपने क्षेत्र के वार्ड पार्षद के यहां भी पटना नगर निगम क्षेत्र के लोग होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. नगर निगम ने बीते सप्ताह बजट बैठक के दौरान अपने सभी वार्ड पार्षदों को एक-एक लैपटाॅप देने की घोषणा की थी. इसे साथ ही उनको प्रिंटर भी दिया जायेगा. वार्ड पार्षदों को लैपटॉप व कंप्यूटर प्रिंटर को चलाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर भी देने की सहमति बन चुकी है. साथ ही कार्यालय के कार्यों के लिए एक क्लर्क और एक मल्टी टास्किंग स्टाफ भी दिया जायेगा. ये सभी कर्मी आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से दिये जायेंगे. इन कर्मियों का इस्तेमाल वार्ड पार्षद के अन्य कार्यों के साथ-साथ राजस्व संग्रह को बढ़ाने में भी किया जायेगा.

जल्द ही वार्ड वार्षद के यहां भी जमा कर सकेंगे होल्डिंग टैक्स

वार्ड पार्षदों के लैपटॉप पर कंप्यूटर ऑपरेटर के सहयोग से स्थानीय लोग होल्डिंग टैक्स और कचरा शुल्क भी ऑनलाइन जमा कर सकेंगे. प्रिंटर की मदद से कंप्यूटर ऑपरेटर इन लोगों को भुगतान की रसीद भी दे देगा. इससे लोगों को राजस्व जमा करने के लिए अंचल कार्यालय या नगर निगम मुख्यालय में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. साथ ही स्थानीय पार्षद उन्हें अधिक बेहतर ढंग से समय पर टैक्स चुकाने के लिए प्रोत्साहित भी कर सकेंगे.

2.10 लाख प्राइवेट होल्डिंग ने चुकाया 50 करोड़ टैक्स

पटना नगर निगम के 2.10 लाख प्राइवेट होल्डिंग ने बीते वित्तीय वर्ष 2022-23 में 50.08 करोड़ टैक्स चुकाया. साथ ही 1.89 लाख लोगों ने 16.75 करोड़ कचरा टैक्स चुकाया. इस प्रकार इन दोनों मदों में कुल 66.83 करोड़ रुपये की वसूली हुई. वार्ड पार्षदों के यहां टैक्स चुकाने की व्यवस्था होने पर इस राशि के और भी बढ़ने की संभावना है.

Also Read: पटना नगर निगम भी मुहैया करवायेगा स्वास्थ्य सुविधाएं, छह डॉक्टर प्रतिनियुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें