सीवान जहरीली शराब कांड को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का बयान आया सामने, जानें क्या कुछ कहा

सीवान में कथित जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों का अंकड़ा बढ़कर अब सात हो गया है. इन सब के बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का इस मामले को लेकर बयान सामने आया है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर

By Saurav kumar | January 24, 2023 10:25 AM
an image

पटना: सीवान जहरीली शराब कांड को लेकर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का एक बयान सामने आया है. बता दें कि बीते दिनों दिल्ली से पटना लौटने के बाद जब पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सीवान कांड को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा पुलिस महानिरीक्षक खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं. दोषियों को हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा दिलायी जाएगी. इसके अलावे तेजस्वी यादव ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर भी बयान दिया.

जहरीली शराब कांड को लेकर बोले उप मुख्यमंत्री 

पत्रकारों ने तेजस्वी यादव से सीवान जहरीली शराब कांड को लेकर सवाल पूछा तो, तेजस्वी यादव ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है. पुलिस महानिरीक्षक ने खुद घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. किसी भी हाल में दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा.

किसी के बयान से नहीं पड़ता फर्क- तेजस्वी यादव

इन सब के बीच बीते सोमवार को उप मुख्यमंत्री दिल्ली से पटना लौटे. पटना लौटने के बाद पत्रकारों ने जब तेजस्वी से उपेंद्र कुशवाहा और महागठबंधन की दशा-दिशा को लेकर सवाल पूछा, तो उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सब कुछ ऑल इज वेल है. किसी के बयान से किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता है.

उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर बोलने से किया इनकार

तेजस्वी से जब पत्रकारों ने उपेंद्र कुशवाहा के बयानों को लेकर सवाल पूछा तो, तेजस्वी यादव ने इस मामले पर साफ तौर पर कुछ भी बयान देने से मना किया. उन्होंने कहा कि ‘उपेंद्र कुशवाहा के बयानों पर वह क्या कुछ बोले, यह जदयू का अंदरूनी मामला है. कुशवाहा जी के बयान के बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी भी नहीं है.’

‘लंबा चलेगा महागठबंधन’

तेजस्वी यादव ने राजद और जदयू की ओर से बयान देने वाले नेताओं पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार बयानवीरों के भरोसे नहीं चला रहे हैं. महागठबंधन को लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने बनाया है. इसकी नींव मजबूत है. यह महागठबंधन लंबा चलेगा. उन्होंने कहा कि अगर कोई किसी तरह का बयान देता है, तो उसकी समझ है. वे इस पर क्या टिप्पणी करें.

सीवान में मरने वालों का आंकड़ा सात तक पहुंचा

बता दें कि बीते दिनों जहरीली शराब पीने से सीवान के बाला और परौली गांव में लोगों की मौतें हुई थी. जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है, जबकि गंभीर रूप से बीमार सात लोगों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसमें से दो लोगों की आंख की रोशनी चली गयी है. इस मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 16 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. मृतक और बीमारों के परिजनों का कहना है कि इन लोगों ने शराब पी थी, उसके बाद से हालत खराब होने लगी.

Exit mobile version